Bihar Crime: पटना में बेखौफ अपराधियों ने की थाने के पास फायरिंग, 2 लोग घायल
Bihar Crime: राजधानी पटना से सटे दानापुर थाने के पास बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया है. दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस मामाले की छानबीन कर रही है.
Bihar Crime: पटना. राजधानी से सटे दानापुर थाने के पास बेखौफ अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. इस गोलीबारी में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. एक के बाद एक कई राउंड हुई फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों जख्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक शख्स प्रकाश कुमार है, जो पुलिस थाने के पास ही रहता है. जिसे बदमाशों ने 3 गोलियां मारी है. इस मामले में दानापुर थाने की पुलिस जांच की बात कह रही है. अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
घर के बाहर टहल रहा था प्रकाश
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रकाश अपने एक अन्य साथी के साथ घर के बाहर टहल रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने एक-एक कर कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान प्रकाश और उसका साथी जख्मी हो गए. जख़्मी प्रकाश पूर्व में हत्या के आरोप में जेल जा चुका हैं. पुलिस की मानें तो पूर्व की घटना को लेकर गोली मारी गयी है. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा
हत्या का आरोपित है प्रकाश
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए दानापुर थानेदार प्रशांत भारद्वाज के मुताबिक पुलिस हर पहलुओं पर वारदात की छानबीन करने में जुटी हुई है. जिस प्रकाश पर बदमाशों ने फायरिंग की हैवो वर्ष 2022 में सोनू खेसारी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी है. फिलहाल पुलिस थाने के पास फायरिंग हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है और ये घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई पिछले कई मामलों में संतोषप्रद नहीं रही है.