Bihar Crime News नाथनगर में मारपीट के मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर भतोड़िया के ग्रामीणों ने मधुसूदनपुर थाना का गुरुवार को घेराव किया. भतौड़िया स्थित पचकठिया में बुधवार की शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. मामले में नामजद अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इससे दूसरे पक्ष में आक्रोश है. गुरुवार को 50 से अधिक महिला, पुरुष, बच्चे सभी एकजुट होकर सुबह दस बजे मधुसुदनपुर थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया.
थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. पीड़ित पक्ष से घायल सिकंदर कुमार ने बताया कि बीते बुधवार की शाम वह टोटो घर से पचकठिया जा रहे थे. इसी बीच बाईपास बिहारीपुर मोड़ के पास प्रभुति यादव, सुदर्शन कुमार, रजनीश कुमार, प्रवीण यादव, राजहंस यादव ने टोटो रोकने को कहा. नहीं रुकने पर जबरन टोटो से उतार कर लाठी डंडे से मारपीट किया. इतना ही फिर भतोड़िया गांव पहुंचकर भी उसके साथ मारपीट की गयी. बताया है कि धमकी दी गयी है कि पुलिस में केस करने पर जान से हाथ धो बैठोगे.
यह भी कहा है कि मारपीट के क्रम में चैन व पांच हजार रुपया भी छीन लिया. पुलिस को लिखित शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए समाज के साथ थाना पहुंचे है और थाना प्रभारी का घेराव किया. थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के साथ ही एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जिन्हें नामजद किया है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उधर, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष, नाथनगर के सर्किल इंस्पेक्टर मार्केंडे सिंह बड़ी संख्या पारा मिलिट्री फोर्स के साथ भतोडिया गांव पहुंचे. नामजद अभियुक्त के घर छापेमारी की. हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. गांव में शांति बहाल रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया गया.