22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election: बिहार में BJP को बड़ा झटका, मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल

Bihar Election: भाजपा को बिहार में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो नाराज दलित नेता कांग्रेस की ओर जाते दिख रहे हैं. अजय निषाद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है, जबकि छेदी पासवान के कांग्रेस में आने की चर्चा है.

Bihar Election: पटना: बिहार में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. भाजपा के पूर्व मंत्री जयनारायण निषाद के पुत्र और मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उन्होंने भाजपा पर धोखा देने का आरोप लगाया है. भाजपा के एक और सांसद के कांग्रेस में आने की चर्चा है. सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं और कहा जा रहा है कि वो भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

टिकट कटने से नाराज हैं अजय निषाद

अजय निषाद मुजफ्फरपुर से लगातार दो बार से सांसद हैं. 2014 और 2019 में उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. 2019 में विकासशील इंसान पार्टी के जिन राजभूषण निषाद को 4 लाख के अंतर से हराया था, बीजेपी ने इस बार उन्हीं को अपना प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने ये कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके साथ छल हुआ है. इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष से की मुलाकात

इस्तीफे के फौरन बाद अजय निषाद ने दिल्ली में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की है. दोपहर बाद वह विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे. कांग्रेस उनको मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. इस बार बीजेपी ने अजय निषाद के बजाय राजभूषण चौधरी निषाद को टिकट दिया है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

कौन हैं अजय निषाद

अजय निषाद को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता कैप्टन जय नारायण निषाद मुजफ्फरपुर से सांसद थे. पिता के निधन के बाद बीजेपी ने उनको मुजफ्फरपुर से दो बार सांसद का टिकट दिया. 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अजय निषाद फिर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें