Bihar Election: भतीजे के साथ जेपी नड्डा से मिले पशुपति पारस, बोले- करेंगे एनडीए की मदद
Bihar Election: रालोजपा सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने अपने भतीजे प्रिंस राज के साथ दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
Bihar Election: पटना. रालोजपा सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस बैकफुट पर आ गए हैं. राजनीति में पूरी तरह अलग-थलग पड़ चुके पारस मंगलवार को अपने भतीजे प्रिंस राज के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. एनडीए में शीट शेयरिंग के दौरान एक भी सीट रालोजपा को नहीं मिलने पर पारस ने नाराज होकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. उनके साथ उनके भतीजे सांसद प्रिंस राज भी मौजूद थे. नड्डा से मुलाकात कर ताजा सियासी हालात पर बातचीत की. जेपी नड्डा ने मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है.
नाराज होकर दे दिया था मंत्री पद से इस्तीफा
एनडीए में सीटों के बंटवारे में पशुपति कुमार पारस को लोकसभा की एक भी सीटें नहीं मिली थी. एनडीए ने उनके भतीजे चिराग पासवान को लोकसभा की पांच सीटें दी. चिराग पासवान को बीजेपी की तरफ से दी गई पांच सीटों से नाराज होकर पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने हर हाल में हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी. काफी कोशिश करने के बाद जब महागठबंधन में भी बात नहीं बनी, तो पार्टी को टूटता देख पारस ने समझदारी दिखाई. पशुपति कुमार पारस ने एलान किया कि वे और उनकी पार्टी एनडीए में हैं. पूरी मजबूती के साथ नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के लक्ष्य को हासिल करने में एनडीए उम्मीदवारों को मदद करेंगे.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
नड्डा ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
जेपी नड्डा ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि एनडीए में हमारे सहयोगी एवं रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस जी से नई दिल्ली में आवास पर मुलाकात की. एनडीए सदस्य के नाते पशुपति जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए. आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा और उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी. साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने में हरसंभव सहयोग देगी.