Bihar election rally: तेजस्वी ने लगाई डबल सेंचुरी, सम्राट का शतक, जानें नीतीश ने की कितनी जनसभाएं

Bihar election rally: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थम जायेगा. अब एक चरण का चुनाव प्रचार शेष बचा है. तेजस्वी यादव ने बिहार में अब तक सर्वाधिक जनसभाएं की हैं.

By Ashish Jha | May 23, 2024 8:31 AM
an image

Bihar election rally: पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार गुरुवार यानी 23 मई के शाम पांच बजे तक होगा. ऐसे में सभी दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. बुधवार तक सबसे ज्यादा जनसभा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने की. इन्होंने जनसभाओं का दोहरा शतक पूरा कर लिया है. इनकी तुलना में अन्य नेताओं के काफी कम सभाएं हुई हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अबतक सभाओं का अर्द्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने बुधवार तक 50 जनसभाएं कीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 6 स्थानों पर रोड शो भी किया है. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अबतक 99 जनसभाओं में शामिल हो चुके हैं.

200 सभाएं कर तेजस्वी यादव ने काटा केक

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी इस बार के लोकसभा चुनाव में अब तक 200 सभाएं कर चुके हैं. इस मौके पर दोनों नेताओं ने हेलीकॉप्टर में केक काटा. इसका वीडियो गुरुवार को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया. इस दौरान बीजेपी पर तंज भी कसा गया. वहीं सहनी ने दावा किया कि इस बार हम लोगों (इंडिया गठबंधन) की सरकार बननी है. मुकेश सहनी से हेलीकॉप्टर में बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे दिमाग में नहीं था कि हम लोग 200 सभा कर चुके हैं. मेरे दिमाग में था कि 190 के आसपास हुआ है. विधानसभा में तो इससे भी ज्यादा लगभग 250 के आसपास हमने सभाएं की हैं. इस पर सहनी ने कहा कि सातवां फेज बाकी है तो ऐसा लगता है कि हम लोग 250 सभा पार जाएंगे.

औसतन 6-8 जनसभाओं में हो रहे शामिल

पांच चरणों के चुनाव पूरे होने और छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने तक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को 200 सभाएं पूरी कीं. मंगलवार तक उन्होंने 191 सभाएं की थीं. बुधवार को वे 9 चुनावी सभाओं में शामिल हुए. वे बिहार में चुनावी सभा करने वाले सभी दलों के नेताओं में सबसे आगे हैं. इनके साथ ज्यादातर जनसभाओं में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल रहे हैं. तेजस्वी ने एक दिन में सर्वाधिक 10 जनसभा 11 मई को की थी. वे लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के पूर्व 12 अप्रैल से ही चुनावी सभा कर रहे रहे हैं. तेजस्वी एक दिन में औसतन 6-8 जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया अर्धशतक

बात करें बिहार में तेजस्वी के सहयोगी कांग्रेस की तो इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में एक-एक यानी कुल चार जनसभाएं की हैं, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मात्र भागलपुर में एक जनसभा की है. हालांकि,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह अबतक करीब 60 जनसभाओं में शामिल हो चुके हैं.

Also Read: Bihar: सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का राज्यपाल ने दिया निर्देश, मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

पीएम मोदी कर चुके हैं 13 जनसभाएं

इसके अलावा बात यदि एनडीए के बारे में की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार तक बिहार में 13 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त पटना में उन्होंने एक रोड शो भी किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 8 तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 6 जनसभा को संबोधित किया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब तक 5, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चार और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक सभा हो चुकी है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने तीन सभाएं बिहार में अबतक की हैं.

Exit mobile version