Bihar: पटना में पूर्व मुखिया के भाई को गोलियों से भूना, नेउरा थाने के पास मारी गोली

Bihar: बेखौफ बदमाशों ने पटना से सटे बिहटा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने पुलिस पर असंतोष जाहिर किया है.

By Ashish Jha | June 6, 2024 1:05 PM
an image

Bihar: पटना. बेखौफ बदमाशों ने पटना से सटे बिहटा में एक युवक को सरेआम गोलियों से भून डाला. तीन गोली लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना नेउरा थाना क्षेत्र मखदुमपुर गांव के पास की है. मृतक की पहचान बेचू टोला निवासी रमेश यादव के 25 वर्षीय बेटे राकेश उर्फ अमलेश कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर नेउरा थाने की पुलिस समेत विभिन्न थानों की पुलिस टीम पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है. राकेश गोनवां पंचायत के पूर्व मुखिया का भाई था. कुछ साल पहले राकेश के दादा-दादी की भी हत्या कर दी गई थी.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राकेश पटना से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मखदुमपुर गांव के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी की इस घटना में तीन गोलियां लगने के बाद राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर नेउरा थाने की पुलिस समेत विभिन्न थानों की पुलिस टीम पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: Bihar Results: शांभवी चौधरी ने दर्ज की बड़ी जीत, बनी सबसे युवा महिला सांसद

परिजनों ने पुलिस पर जताया असंतोष

परिजनों ने आशंका जताई है कि जिस अवधेश कुमार राय ने दादा-दादी की हत्या की थी, उसी ने इस हत्याकांड को भी अंजाम दिया है. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने पहले ही राकेश के दादा-दादी की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया होता, तो आज यह घटना नहीं होती. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Exit mobile version