21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बख्तियारपुर में पूर्व मुखिया के बेटे की पीट-पीट कर हत्या, फोरलेन घंटों रहा जाम

Bihar: पटना के बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना क्षेत्र में खेत में मवेशी घुसने को लेकर हुए विवाद में पूर्व मुखिया के बेटे को लाठी-डंडों से पीट पीटकर मार डाला गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar: पटना. राजधानी पटना के बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना क्षेत्र में खेत में मवेशी घुसने से रोकने पर पूर्व मुखिया के बेटे विनोद रजक को लाठी-डंडों से पीट पीटकर मार डाला गया है. विनोद वर्तमान में टोला सेवक था. वहीं हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने पटना-बख्तियारपुर फोरलेन जाम कर हंगामा किया. सूचना पर एसडीपीओ अभिषेक सिंह और थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना को अंजाम देनेवाले बख्शे नहीं जाएंगे. हत्यारों की पहचान कर ली गई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

खेत में मवेशी के आने पर हुई झड़प

जानकारी के अनुसार, विनोद रजक अपने सहयोगियों के साथ खेत में धान का बिचड़ा डाल रहा था. इसी बीच एक मवेशी उसके खेत में घुस गई. मवेशी को खेत से निकालने को लेकर विनोद और मवेशी पालक के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद मवेशी पालकों ने विनोद रजक की लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. आसपास के किसान जब उसे बचाने गए तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे, जिसमें एक किसान जख्मी हुआ है. आनन-प्फानन में दोनों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. डॉक्टरों ने विनोद रजक को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी अजय को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

लापता युवक की हत्या हो जाने की आशंका

वहीं खुसरुपुर थाना क्षेत्र के कुर्था गांव से लापता युवक की हत्या की आशंका पर ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. परिजनों को बैकटपुर गंगा घाट पर उसके कपड़े मिले. जिसपर परिजनों ने हत्या कर शव को गंगा में फेंकने की आशंका जताई. जानकारी के अनुसार, कुर्था निवासी कल्लू डोम 21 मई से लापता है. परिजनों ने कल्लू के लापता होने से परेशान है. उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. बैकटपुर गंगा घाट पर मिले कपड़े की पहचान परिजनों ने की. इसके बाद ग्रामीणों ने कुर्थागांव के समीप एसएच को जाम कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें