Bihar: सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का राज्यपाल ने दिया निर्देश, मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी
Bihar: भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में बच्चों के स्कूल जाने से उनके स्वास्थ्य को लेकर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर चिंतिंत हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर छुट्टी की अवधि जून तक बढ़ाने की सलाह दी है.
Bihar:पटना. शिक्षा विभाग ने बिहार के तमाम सरकारी स्कूलों में 15 मई तक गर्मी की छुट्टी निर्धारित की थी, लेकिन अभी भी भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकलना मुश्किल है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर चिंतिंत हैं. उन्होंने सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी जून के पहले हफ्ते तक बढ़ाने का निर्देश मुख्य सचिव को दिया है. पत्र में आग्रह किया है कि गर्मियों के अवकाश के दिनों को बढ़ाने से बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को भीषण गर्मी से होने वाली परेशानी से राहत मिल सकेगी.
राज्यपाल चाहतें हैं स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाना
राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने राज्य के मुख्य सचिव को बताया है कि राज्यपाल ने राज्य में भीषण गर्मी एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके बुरे प्रभाव पड़ने के कारण गर्मियों की छुट्टियों को विस्तारित करने का अनुरोध करने को कहा है. आधिकारिक पत्र में राज्यपाल के प्रधान सचिव चोंग्थू ने साफ तौर पर लिखा है कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है. राज्य में जबरदस्त गर्मी पड़ने तथा विद्यालय जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सूचना प्राप्त हो रही है. बच्चों की तकलीफ को देखते हुए राज्यपाल स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाना चाहतें हैं.
Also Read: Bihar Weather: सुहाना रहेगा बिहार का मौसम, आज से अच्छी बारिश के आसार
गर्मी की छुट्टी जून के पहले हफ्ते तक बढ़ाने को कहा
पत्र में इस बात का जिक्र है कि बिहार में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग ने 15 मई तक बच्चों को गर्मी की छुट्टी दी है. अभी गर्मी कम नहीं हुई है. यदि भीषण गर्मी के बीच यदि स्कूलों को खोला जाता है तब बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. ऐसे में राज्यपाल ने सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी जून के पहले हफ्ते तक बढ़ाने को कहा है. जिससे बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके. राज्य के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हाल ही में 15 मई को खत्म हुए हैं. इसके बाद से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को गर्मी की वजह से तमाम परेशानी आने की सूचनाएं लगातार आ रही हैं.