Loading election data...

Bihar: हाजीपुर में सीमेंट की अवैध फैक्ट्री का खुलासा, हजारों बोरे जब्त

Bihar: हाजीपुर में सीमेंट की एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस को इसका पता तब चला जब पुलिस को देखकर यहां काम करनेवाले लोग भागने लगे. यहां हजारों बोरे जब्त किये गये हैं. मामले की जांच चल रही है.

By Ashish Jha | May 9, 2024 8:05 AM

Bihar: हाजीपुर. हाजीपुर में नकली सीमेंट की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. सराय थाने की पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने सीमेंट फैक्ट्री से ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सीमेंट के हजारों बोरे को जब्त किया है. इसके साथ ही नकली सीमेंट बनाने की मशीन और बोरा पैकिंग की मशीन को भी बरामद किया है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस खुलासे के बाद नकली सीमेंट फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस देखकर भाग गये कर्मचारी

बताया जाता है कि सराय थाने की पुलिस की गाड़ी को देखते ही कुछ लोग भागने लगे, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और फिर गाड़ी रोककर जब गोदाम की तलाशी ली तब पता चला कि यहां नकली सीमेंट बनाया जाता है. कई बड़ी कंपनियों के नाम पर यहां नकली सीमेंट बोरे में पैक किया जा रहा था. नकली सीमेंट के हजारों बोरे को देखकर पुलिस भी दंग रह गयी. फिलहाल पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है. वही गोदाम मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

Next Article

Exit mobile version