14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पटना में साध्वी को सरेआम लात-घूसों से पीटकर मार डाला, शिकायत पर साधु का भी सिर फोड़ा

Bihar: खुसरूपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित कबीरपंथी मठ की साध्वी की दो युवकों ने इतनी पिटाई की कि उनकी मौत हो गई.

Bihar: खुसरूपुर (पटना). थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित कबीरपंथी मठ के निकट नशे में धुत दो युवकों ने लात-घूसों से एक साध्वी की इतनी पिटाई की कि उनकी उपचार के क्रम में मौत हो गई. साध्वी सीता सहचरी 45 वर्ष की थीं, वह लंबे समय से मठ में रह रहीं थीं. पटना में पोस्टमार्टम के बाद साध्वी को गमगीन माहौल में स्थानीय गंगा घाट पर जलसमाधि दी गई. खुसरूपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में फुलवरिया गांव के ही शत्रुघ्न सिंह के चार पुत्रों विक्की सिंह, मोनू सिंह, सोनू सिंह व गौरव सिंह को नामजद किया गया है. हत्या के चारों आरोपित घर से फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस

बताया गया कि मठ के महंत साधु शरण शास्त्री देर शाम पड़ोसी के घर बोरा लाने गए थे. रास्ते में नशे में धुत दो युवकों ने उनके साथ अभद्रता की और निर्वस्त्र करके उनका वीडियो बनाना चाहा, जिसका उन्होंने विरोध किया तो युवक उनकी पिटाई करने लगे. शोरगुल सुन कर मठ की साध्वी सीता सहचरी बचाने दौड़ीं तो युवकों ने उन्हें भी धक्का देकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वे अचेत हो गईं. इसके बाद भी युवक रुके नहीं और उनको लात-घुसों से पीटते रहे. बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.

Also Read: Bihar: सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का राज्यपाल ने दिया निर्देश, मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

घायल साधु का हो रहा इलाज

इधर, साधु शरण सिंह शिकायत लेकर दोनों युवकों के घर गए तो उनके दो अन्य भाई उल्टे साधु को ही पीटने लगे और सिर फोड़ दिया. घायल साधु का उपचार पीएचसी में कराया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपितों की तलाश में उनके घर गई, परंतु कोई नहीं मिला. इसके बाद साध्वी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भिजवाया. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें