Bihar: बिहटा. बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की विवाहिता को ससुरालवालों ने दहेज के रूप में एक कट्टा जमीन व दस लाख नगद नहीं मिलने पर हत्या कर बुधवार को शव को बालू घाट में दफना दिया. मृतका का शव को पुलिस ने बुधवार को सुरौंधा बालू घाट से जेसीबी की मदद से बरामद किया. मृतका की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी स्व रमेश राय की बेटी सोनी कुमारी के रूप में हुई है. हत्या की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही पुलिस से लिखित आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
मृतक के परिजनों ने बिहटा थाना पर पहुंच आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. किसी तरह से पुलिस कर्मियों ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. मृतिका के भाई लवकुश कुमार, चाची लालती देवी समेत अन्य ने बताया की दहेज को लेकर सोनी की निर्मम हत्या कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि हमें न्याय चाहिए नहीं तो थाने के चौक के पास तेल डालकर आत्महत्या कर लेंगे. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. घटना को लेकर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी.
दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी स्व रमेश राय की बेटी सोनी कुमारी की शादी दो वर्ष पूर्व बिहटा के लेखन टोला गांव निवासी छोटन राय के पुत्र धीरज कुमार से दान दहेज देकर और हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही महीने के बाद ससुराल वाले एक कट्ठा जमीन और 10 लख रुपये की मांग करने लगे. नहीं मिलने पर महिला को प्रताड़ित व मारपीट करने लगे. बीते 23 अप्रैल को मृतक के भाई धीरज कुमार ने बिहटा थाने में ससुरालवालों के खिलाफ बहन की हत्या कर शव को गायब कर देने का लिखित आवेदन दिया. इसमें पति धीरज कुमार, प्रदुमन राय, सास उषा देवी, ससुर छोटन राय, गोतनी मुन्नी देवी, राधा देवी, जगनारायण राय, ननद प्रीति कुमारी, नंदोशी रजनीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छोपमारी
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरौंधा बालू घाट के पास जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे में दफन शव को बरामद किया. साथ ही मृतक के परिजनों ने मृत महिला की पहचान की. हालांकि घटना के बाद से मृतक महिला का पति समेत सभी ससुराल के लोग फरार हैं. दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि बीते दिन पूर्व एक महिला की हत्या कर शव को गायब कर देने का आवेदन आया था. इसके आधार पर 24 घंटे के भीतर शव को सुरौंधा बालू घाट से महिला का शव बरामद कर लिया गया है. फिलहाल एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.