बिहार के परीक्षा माफियाओं की सांठ-गांठ दिल्ली-हरियाणा के गिरोह के साथ, कई राज्यों की प्रतियोगी परीक्षा में लगा चुके हैं सेंध

बिहार के परीक्षा माफिया अलग-अलग राज्यों की प्रतियोगिता परीक्षाओं में सेंधमारी करते हैं. दिल्ली-हरियाणा गिरोह के साथ उनकी सांठ-गांठ है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 1, 2024 7:27 AM

शुभम कुमार, पटना: बिहार के परीक्षा माफियाओं के सांठ-गांठ दिल्ली-हरियाणा के गिरोह से है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-हरियाणा और बिहार के परीक्षा माफिया देश के अलग-अलग राज्यों की प्रतियोगिता परीक्षाओं में सेंध लगा रहे हैं. पटना पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में केस भी दर्ज करवाये हैं. अतुल वत्स, समस्तीपुर का बिजेंद्र गुप्ता, बख्तियारपुर के राकेश और पूर्णिया के आशीष को पकड़ने के लिए पटना पुलिस ने कई बार बिहार समेत अन्य राज्यों में छापेमारी की, लेकिन सभी फरार चल रहे हैं. हैरत की बात यह है कि बिजेंद्र गुप्ता जब बालासोर जेल में बंद था, तो पटना पुलिस ने रिमांड पर लेने की बात कही थी, लेकिन जब तक पुलिस रिमांड पर लेती, वह जमानत पर बाहर आ गया.

हरियाणा का परीक्षा माफिया बलराम गुज्जर का नाम आया सामने

सूत्र ने बताया कि बिहार के परीक्षा माफिया हरियाणा के परीक्षा माफिया बलराम गुज्जर के साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं में सेंध लगाता है. इस बात की जानकारी तब हुई, जब सिपाही भर्ती बहाली और झारखंड एसएससी का पेपर लीक हुआ. इस पूरे मामले की जांच फिलहाल इओयू कर रही है. टीम ने दिल्ली, वाराणसी, हरियाणा, ओड़िशा और झारखंड में भी छापेमारी की, लेकिन गिरोह का सरगना हाथ नहीं लगा. सूत्र ने बताया कि गुज्जर का नेटवर्क बिहार से लेकर अन्य राज्यों में फैला है.

प्रिंटिंग प्रेस और ऑनलाइन सेंटर के स्टाफ को करते हैं टारगेट

जांच में यह बात सामने आयी कि गिरोह के सरगना प्रिंटिंग प्रेस और ऑनलाइन सेंटर के स्टाफ को टारगेट करते हैं. मोटी रकम का लालच देकर पेपर और ऑनलाइन सेंटर पर सेटिंग कर परीक्षाओं में सेंध लगा देते हैं. हाल में ही वाराणसी पुलिस ने बिहार के सरकारी कर्मचारी को परीक्षा में सेंधमारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने जब राज उगला, तो बिहार के अन्य जिलों से गिरोह के शातिरों को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version