Bihar Politics: कांग्रेस नहीं मानती पप्पू यादव को सदस्य, पप्पू बोले, मैं कांग्रेसी हूं, कांग्रेसी सिपाही हूं और रहूँगा

कांग्रेस प्रवक्ता ने एक मीडिया बातचीत में कहा कि कांग्रेस पप्पू यादव को अपना सदस्य कभी नहीं मानती. बीमा भारती इंडी गठबंधन की उम्मीदवार हैं और पार्टी उन्ही को जिताने का काम करेगी. हालांकि पप्पू यादव ने कहा कि मैं कांग्रेसी हूँ और रहूँगा.

By Ravi Ranjan | April 8, 2024 11:11 PM

Bihar Politics: पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन अब तक वापस नहीं लिया है. इससे पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि नामांकन वापस करने की तिथि यदि पप्पू यादव को नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो कांग्रेस विचार करेगी कि पप्पू यादव के साथ पार्टी क्या करे! आज वह तारीख भी समाप्त हो गई. हालांकि कांग्रेस का सुर अब बदलता नजर आ रहा है. इस संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य हैं ही नहीं, फिर कांग्रेस उनको किस तरह से पार्टी से बाहर करेगी.

इंडी गठबंधन की उम्मीदवार हैं बीमा भारती

एक मीडिया संस्था से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठोड़ ने कहा, “पप्पू यादव कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य हैं ही नहीं. कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी समर्थित गठबंधन के उम्मीदवार बीमा भारती के लिए जी जान लगाकर काम करेगी और बीमा भारती को जिताएगी.” कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठोड ने फिर जोर देते हुए कहा कि हमारी उम्मीदवार इंडी गठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती हैं और वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थित उम्मीदवार हैं.

पप्पू यादव नहीं हैं कांग्रेस के सदस्य

कांग्रेस प्रवक्ता ने पप्पू यादव की सदस्यता पर कहा कि अगर उन्होंने सदस्यता ली तो उनको कहिए रसीद दिखाएं. प्रवक्ता राठोड़ ने कहा कि पप्पू यादव ने कांग्रेस में अपने पार्टी का विलय किया था, लेकिन हमारी पार्टी का एक नियम यह है कि आप दिल्ली में मिल भी लेते हैं तो भी राज्य इकाई के कार्यालय में जाकर प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करनी होती है, लेकिन पप्पू यादव ने बिहार में ऐसा नहीं किया.पप्पू यादव द्वारा काँग्रेस के झंडे के उपयोग पर राजेश राठोड़ ने कहा कि यह गलत है, पप्पू यादव कांग्रेस के झंडा का उपयोग नहीं कर सकते हैं. अगर पप्पू यादव कांग्रेस के झंडा का उपयोग करते हैं तो हम निर्वाचन आयोग को लिखेंगे. राजेश राठौड़ ने कहा कि पप्पू यादव के नॉमिनेशन के दिन से ही मैं कह रहा हूं कि वह पार्टी के सदस्य नहीं हैं. यह बयान मैंने उसी दिन लिखित और मौखिक दोनों रूप से जारी किया था.

मैं कांग्रेसी हूं, कांग्रेसी सिपाही हूं और रहूँगा

वहीं इस मामले में पप्पू यादव ने कहा, “मैं कांग्रेस का सदस्य हूं या नहीं यह तो दिल्ली को पता है. मैं कांग्रेस का सदस्य हूं या नहीं हूं यह दिल्ली जानेगी. मेरी एआईसीसी में ऐसे ही जॉइनिंग हो गई? उस समय प्रभारी समेत सारे लोग वहां मौजूद थे. मैं कांग्रेसी हूं, कांग्रेसी सिपाही हूं और रहूँगा. हमारे दिल-दिमाग में राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी हैं, उसे कोई नहीं हटा सकता.

Also Read:वर्षों से बंद पड़े दो एंबुलेंस में लगी आग, सदर अस्पताल में अफरातफरी

Next Article

Exit mobile version