20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पटना के IGIMS की OPD में टूटा रिकार्ड, पहुंचे सात हजार मरीज

Bihar: बिहार में मौसम में आये बदलाव का असर सेहत पर दिखने लगा है. पटना के आइजीआइएमएस में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकार्ड मरीज आये हैं. सबसे खास बात रही कि सात हजार मरीजों का इलाज भी किया गया है.

Bihar: पटना. बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आइजीआइएमएस में मंगलवार को मरीजों की भीड़ आने से रिकॉर्ड कायम हो गया. ओपीडी खुलते ही मरीजों की भारी भीड़ लग गयी. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी तक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कुल छह हजार 980 मरीज इलाज कराने पहुंचे. बताया जा रहा है कि आइजीआइएमएस के इतिहास में यह रिकाॅर्ड था. इससे एक दिन पूर्व आइजीआइएमएस में छह हजार 648 मरीज इलाज कराने पहुंचे थे. इसी तरह पीएमसीएच में 1856 और पटना एम्स में दूसरे दिन भी 4847 मरीजों ने ओपीडी में इलाज कराया. वहीं, इन अस्पतालों में रिकॉर्ड मरीजों की भीड़ के कारण स्थिति बेकाबू से बाहर हो गयी. सुरक्षाकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं खासकर पीएमसीएच में बीच-बीच में बिजली ट्रिप होने से परिसर में उमस से मरीज परेशान रहे.

तीन बजे तक ओपीडी में हुआ इलाज

आइजीआइएमएस के उपनिदेशक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि उनके 25 साल के नौकरी कार्यकाल में इतनी संख्या में पहली बार मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे हैं. पिछले सप्ताह होली, गुड फ्राइडे व रविवार आदि की छुट्टी होने के कारण कई मरीज इलाज कराने नहीं पहुंचे थे. इतना ही नहीं अगर यही आलम रहा तो अगले एक से दो दिन के अंदर सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाकर मरीजों की संख्या सीमित करनी होगी, ताकि मरीजों के इलाज से लेकर जांच आदि में परेशानी नहीं हो.

ओपीडी से दवा काउंटर तक पहुंचने में लगे तीन घंटे

मरीजों की भीड़ बढ़ने के कारण पर्ची काउंटर से दवा काउंटर तक मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. सुबह से आये मरीजों को ओपीडी से दवा काउंटर तक पहुंचने में दो से तीन घंटे से ज्यादा का समय लग गया. कई मरीज बिना इलाज के लौट गये या बाहर से दवा खरीदी. इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार मौसम में अचानक गर्मी बढ़ने व तापमान चढ़ने की वजह से सेहत पर असर हो रहा है. बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गयी है. इसलिए पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और एम्स में बीते दो दिन से भीड़ उमड़ रही है.

दो काउंटर, लंबी लाइन, दवा लेने में छूट रहे पसीने

पीएमसीएच व आइजीआइएमएस के नि:शुल्क दवा काउंटर पर मरीजों को दवा लेने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन अस्पतालों में मरीजों की संख्या की तुलना में सिर्फ दो दवा काउंटर ही खोले गये हैं. जहां लंबी लाइन लग रही है. दवा काउंटरों की संख्या कम होने के कारण दवा लेने वाले मरीजों व परिजनों की घंटों समय लग रहा है. सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ बिमल राय ने कहा कि मौसम चेंज होने की वजह से वायरस सक्रिय हो जाते हैं, इससे दो-तीन प्रकार की बीमारियां बढ़ जाती हैं, जिसमें वायरल भी शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार आ रहा है और पेरासिटामोल लेने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा तो आप डॉक्टर को दिखाएं. एंटी एलर्जिक दवाई खुद से न लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें