22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Results: चुनाव परिणाम देख चिराग पासवान गदगद, पीएम मोदी को देंगे बिना शर्त समर्थन

Bihar Results: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि लोकसभा में उनकी पार्टी को मिली जीत जनता का प्यार और नरेंद्र मोदी के आशिर्वाद का परिणाम है.

Bihar Results: पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी पार्टी के प्रदर्शन से गदगद हैं. बिहार में लोकसभा की पांच में से पांच सीट पर उनकी पार्टी ने जीत दर्ज की है. इतना ही नहीं वैशाली सीट को छोड़कर शेष सभी चार सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. समस्तीपुर से उनकी पार्टी की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत की है. 100 प्रतिशत जीत को लेकर उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि यह जनता का प्यार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशिर्वाद है. कैबिनेट मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी तरह की मांग नहीं करने जा रही है. चिराग ने कहा कि हम बिना किसी शर्त के अपना समर्थन पीएम मोदी को देंगे.

सभी सीटों पर जीत का गाड़ा झंडा

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने अपनी सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की है. लोजपा (रामविलास) ने लोकसभा की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. हाजीपुर, वैशाली, जमुई ,खगड़िया और समस्तीपुर सीट से चुनाव के मैदान में जितने प्रत्याशी खड़े हुए सभी जीत गये हैं. हाजीपुर से खुद चिराग पासवान चुनाव के मैदान में उतरे और जीत हासिल की. चिराग ने राजद के शिवचंद्र राम को हराया. वहीं समस्तीपुर से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे और कांग्रेस के सन्नी हजारी को हरा दिया है.

Also Read: Bihar Results: शांभवी चौधरी ने सबसे ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत, बनी सबसे युवा महिला सांसद

पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न

जमुई से उनके जीजा अरुण भारती भी जीत गये हैं. उन्होंने आरजेडी की कुमारी अर्चना को हराया तो वही वैशाली से वीणा देवी ने राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को मात दी. खगड़िया से राजेश वर्मा ने माकपा प्रत्याशी संजय कुमार को हराया. चिराग पासवान की पार्टी के सभी उम्मीदवार ने अपार जीत हासिल किया है. इसे लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया और अबीर लगाकर जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें