12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Results: पहले घंटे के रुझान में रोहिणी, पप्पू, उपेंद्र, रामकृपाल व नित्यानंद पीछे

Bihar Results: बिहार में पहले घंटे के रुझानों को देखें तो एनडीए 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इंडिया गठबंधन की बात की जाए तो 9 सीटों पर बढ़त है. लालू यादव की दोनों बेटियां फिलहाल पीछे चल रही हैं.

Bihar Results: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर पहले घंटे के रुझानों को देखें तो एनडीए 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इंडिया गठबंधन की बात की जाए तो 9 सीटों पर बढ़त है. कटिहार से कांग्रेस के प्रत्याशी तारिक अनवर पीछे चल रहे हैं. वहां दुलाल चंद्र गोस्वामी आगे चल रहे हैं. वहीं पूर्णिया सीट से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं. पप्पू यादव निर्दलीय यहां से लड़ रहे हैं. हालांकि यह सब अभी रुझान है. कुछ देर में तस्वीरें साफ होने लगेंगी.

मीसा पीछे चल रही हैं

अररिया और जहानाबाद सीट पर एनडीए आगे है. जहानाबाद से जदयू के चंद्रेश्वर चंद्रवंशी आगे चल रहे हैं. अररिया से प्रदीप कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम की होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती में बिहार की मधेपुरा लोकसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव आगे चल रहे हैं. पाटलिपुत्र से मीसा भारती अब पीछे हो गई हैं. पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती की लड़ाई एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव से है. वहीं सारण में भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी आगे चल रहे हैं. यहां राजद की रोहिणी आचार्य पीछे चल रही हैं. महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पीछे चल रहे हैं.

रविशंकर पीछे चल रहे हैं

रुझानों में पटना साहिब लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद 484 वोट से आगे चल रहे थे, लेकिन ताजा आकड़े में रविशंकर प्रसाद 986 मतों से पीछे चल रहे हैं. यह बख्तियारपुर विधानसभा में सबसे पहले ईवीएम खुला है. बैलट गिनती में रवि शंकर प्रसाद को 4330 वोट जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित को 3846 वोट प्राप्त हुए थे. गया सीट से एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी मांझी आगे चल रहे हैं. सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर आगे चल रहे हैं. उजियारपुर से नित्यानंद राय पीछे चल रहे हैं. वहीं बेगूसराय से गिरिराज सिंह पीछे चल रहे हैं. दरभंगा से गोपालजी ठाकुर आगे चल रहे हैं.

राधामोहन सिंह आगे चल रहे हैं

पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह आगे चल रहे हैं. बांका से जदयू गिरधारी यादव पीछे चल रहे हैं. बाल्मिकीनगर से जदयू के सुनील कुमार आगे चल रहे हैं. वैशाली से लोजपा की वीणा देवी आगे चल रही हैं. आरा से आरके सिंह आगे चल रहे हैं. हाजीपुर से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं. समस्तीपुर से शांभवी चौधरी आगे चल रही है, यहां से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिंस हजारी पीछे चल रहे हैं. सीवान से हिना साहिब आगे चल रही हैं. सुपौल से दिलेश्वर कामत आगे चल रहे हैं. मोकामा से ललन सिंह आगे चल रहे हैं.

नवादा से विवेक ठाकुर आगे

मुजफ्फरपुर से अजय निषाद पीछे चल रहे हैं. शिवहर से लवली आनंद आगे चल रही हैं. नवादा से विवेक ठाकुर आगे चल रहे हैं. गोपालगंज से आलोक सुमन आगे चल रहे हैं. नालंदा से कौशलेंद्र आगे चल रहे हैं. मधुबनी से भाजपा के अशोक यादव आगे चल रहे हैं. जमुई लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती आगे चल रहे हैं. किशनगंज से जदयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम पीछे चल रहे हैं. काराकाट में पवन सिंह आगे चल रहे हैं. भागलपुर से अजय मंडल आगे चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें