Bihar Results: बिहार में राजग ने बचाया मिथिला का किला, मगध में हुई सेंधमारी, जानें किस चरण में हुआ कितना नुकसान

Bihar Results: लोकसभा चुनाव में राजग ने मिथिला का किला बचाए रखा है, लेकिन मगध व शाहबाद में सेंधमारी हुई है. वहां राजग को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

By Ashish Jha | June 5, 2024 7:56 AM
an image

Bihar Results: पटना. लोकसभा चुनाव में राजग का प्रदर्शन बेशक पिछली बार की तुलना में इस बार बेहतर नहीं रहा है, इसके बावजूद गठबंधन ने मिथिला का किला बचाए रखा है. तिरहुत और चंपारण की सभी सीटों पर इस बार भी भाजपा, जदयू और लोजपा के प्रत्याशी विजयी रहे. महागठबंधन ने इस बार मगध और सीमांचल में सेंधमारी की है. वहां राजग को बड़ा नुकसान पहुंचा है. सातवें चरण के चुनाव में एनडीए को सबसे अधिक नुकसान हुआ. आठ सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को महज दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा, वहीं चौथे, पांचवें और छठे चरण के चुनाव में महागठबंधन का खाता तक नहीं खुला.

चरणवार इस तरह बदला समीकरण

अगर चरणवार विश्लेषण करें तो लोकसभा चुनाव का पहला और दूसरा चरण बराबरी का रहा. पहले चरण की चार सीटों में दोनों गठबंधनों ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे चरण की पांच सीटों में भी स्कोर दो-दो रहा, जबकि एक सीट निर्दलीय ने जीता. इसके बाद तीसरे से छठे चरण तक हुए चुनाव की सभी 23 सीटों पर राजग ने जीत हासिल की. यह इलाका मिथिला और चंपारण का था. आखिरी चरण में मगध के शाहबाद इलाके में था जहां महागठंधन ने फिर वापसी की और आठ में से छह सीटों पर अपना कब्जा जमाया.

चरणवार आंकड़े

पहला चरण : चार सीटें
राजग : 02, महागठबंधन : 02
दूसरा चरण : पांच सीटें
राजग : 02, महागठबंधन : 02, निर्दलीय : 01
तीसरा चरण : पांच सीटें
राजग : 05, महागठबंधन : 00
चौथा चरण : पांच सीटें
राजग : 05, महागठबंधन : 00
पांचवां चरण : पांच सीटें
राजग : 05, महागठबंधन : 00
छठा चरण : आठ सीटें
राजग : 08, महागठबंधन : 00
सातवां चरण : आठ सीटें
राजग : 02, महागठबंधन : 06

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह हारे, कुशवाहा, रामकृपाल को भी मिली मात

मगध के शाहबाद इलाके में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को आरा से हार का सामना करना पड़ा है. यह सीट भाजपा से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद ने छीन ली है. इसी तरह लगातार दो बार से भाजपा के टिकट पर पाटलिपुत्र से जीत दर्ज कर रहे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव को भी हार का सामना करना पड़ा है. लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को तीसरे प्रयास में पाटलिपुत्र की जनता ने जीत का आशीर्वाद दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को निर्दलीय उम्मीदवार भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मौजूदगी ने काराकाट में तीसरे स्थान पर ढकेल दिया है. यहां भाकपा माले के राजाराम सिंह कुशवाहा ने जीत दर्ज की. पवन सिंह दूसरे स्थान पर रहे.

Also Read: Bihar Results: शांभवी चौधरी ने सबसे ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत, बनी सबसे युवा महिला सांसद

चुनाव हार गये ये बेटे-बेटियां

इस चुनाव में नेताओं के बेटे-बेटियों ने भी बड़ी संख्या में चुनाव लड़ा. इसमें हाजीपुर से चिराग पासवान, समस्तीपुर से मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी, नवादा से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर और पाटलिपुत्र से लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने जीत दर्ज की है. वहीं सारण से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य, पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित, समस्तीपुर से मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी, महाराजगंज से कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह को हार का सामना करना पड़ा.

Exit mobile version