Bihar Results: शांभवी चौधरी ने बड़ी जीत दर्ज की, बनी सबसे युवा महिला सांसद
Bihar Results: शांभवी चौधरी ने इस बार लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है. वो बिहार की सबसे युवा सांसद बनने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. वैसे शांभवी चौधरी देश की सबसे युवा सांसद बनने से चूक गयी. देश के सबसे युवा सांसद बनने का रिकार्ड सपा उम्मीदवार पुष्पेंद्र के नाम रहा.
Bihar Results: पटना. बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रा से समस्तीपुर सीट से शांभवी चौधरी ने चुनाव जीत लिया है. उनकी जीत साधारण नहीं रही. शांभवी चौधरी ने न सिर्फ एनडीए, बल्कि प्रदेश के सभी 40 सीटों में मुजफ्फरपुर के बाद सबसे बड़े अंतर से अपनी जीत दर्ज की है. शांभवी ने कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी को एक लाख 87 हजार से भी अधिक वोटों से शिकस्त दी है. इसके साथ ही लोकसभा में शांभवी चौधरी सबसे कम उम्र की महिला सांसद होने का भी रिकॉर्ड बना दिया है.
पुष्पेंद्र ने छीना एक रिकार्ड
18वीं लोकसभा में सबसे युवा चेहरा होने का मौका शांभवी से छीन गया है. उनकी जगह कौशांबी से सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज 18वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद बने हैं. जहां शांभवी की उम्र 4 जून को 25 साल 11 महीने और 20 दिन है, वहीं पुष्पेंद्र सरोज की उम्र 4 जून को 25 साल 3 महीने और 3 दिन की है. ऐसे में शांभवी चौधरी देश की सबसे युवा महिला सांसद हैं. उन्होंने कुमारी शैलजा का रिकार्ड तोड़ दिया है. वैसे शांभवी चौधरी ने बिहार में सबसे कम उम्र की सांसद बनने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया.
हमें बेटी मानने के लिए समस्तीपुर का आभार
अपनी जीत को लेकर शांभवी ने समस्तीपुर की जनता को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि इतना जरूर हम वादा करेंगे कि उन्होंने सही फैसला लिया है और उनकी हर उम्मीदों पर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि 5 हजार से जीते, 10 हजार से जीते वह भी जीत होती है, लेकिन समस्तीपुर की जनता ने हमें इतने बड़े मार्जिन 2 लाख वोट से जीत दर्ज कराई है. यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं है. हम मानते हैं कि लोगों ने हमें दिल में जगह दी है. शांभवी चौधरी ने कहा कि जब हम आए थे तो हमने कहा था कि हम बेटी के रूप में आए हैं. बेटी के रूप में आशीर्वाद दीजिए. आज हम कह सकते हैं कि समस्तीपुर ने हमें बेटी मान लिया है.
Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा
लोजपा ने दर्ज की बड़ी जीत
लोकसभा चुनाव में शांभवी चौधरी के साथ चिराग पासवान पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे. पांचों सीटों पर पार्टी ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की है. जहां हाजीपुर से खुद चिराग पासवान डेढ़ लाख के बड़े अंतर से जीतने में सफल रहे, वहीं जमुई में अरुण भारती 1.12 लाख से जीते. इसके अलावा खगड़िया से राजेश वर्मा ने 1.61 लाख वोटों से जीतने में सफल रहे. सिर्फ वैशाली लोकसभा सीट ऐसा रहा, जहां जीत का अंतर एक लाख से कम रहा है. यहां वीणा देवी ने 89 हजार वोटों से जीत हासिल की.