Bihar sainik school vacancy : बिहार के गोपालगंज सैनिक स्कूल में लैब असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर मौका  

नौकरी की तलाश करनेवाले युवाओं से बिहार सैनिक स्कूल ने पीजीटी, काउंसलर, नर्सिंग सिस्टर, लैब असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | May 3, 2024 5:13 PM

Bihar sainik school vacancy : बिहार के गोपालगंज स्थित सैनिक स्कूल की ओर से पीजीटी, काउंसलर, नर्सिंग सिस्टर, लैब असिस्टेंट (फिजिक्स) और पीईएम/पीटीआई कम मैट्रोन के कुल पांच पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को काॅन्ट्रेक्ट के आधार पर भरा जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

कुल पद 5 
पीजीटी (केमिस्ट्री) 1 
काउंसलर 1 
नर्सिंग सिस्टर (महिला) 1 
लेबोरेटरी असिस्टेंट (फिजिक्स)  1
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रोन (महिला) 1 

पद के अनुसार निर्धारित योग्यता

पीजीटी पदोंं के लिए दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पीजी एमएससी कोर्स या मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के केमिस्ट्री में 50 परसेंट एग्रीगेट मार्क्स होने चाहिए. बीएड या समकक्ष योग्यता के साथ हिंदी व अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने में दक्षता होनी चाहिए. काउंसलर पद के लिए साइकोलॉजी में एमए/ एमएससी या गाइडेंस एंड काउंसलिंग में एक साल का डिप्लोमा करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. नर्सिंग सिस्टर-(महिला) पद पर नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. आवेदक कर जनरल नर्सिंग व मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. अन्य पदों के लिए तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें. 

आयु सीमा के बारे में जानें 

पीजीटी पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष, काउंसलर पदों के लिए 26 से 45 वर्ष, नर्सिंग सिस्टर (महिला) के लिए 18 से 50 वर्ष, लेबोरेटरी असिस्टेंट (फिजिक्स) के लिए 21 से 35 वर्ष तय है. 

मिलेगा अच्छा वेतन

पीजीटी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये प्रतिमाह, काउंसलर के लिए 45,000 रुपये प्रतिमाह, नर्सिंग सिस्टर (महिला) के लिए 25,500 रुपये प्रतिमाह, लेबोरेटरी असिस्टेंट (फिजिक्स) के लिए 28,000 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित है.  

ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को www.ssgopalganj.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर दिये गये पते पर भेजना होगा – प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज, पीओ हाथवा, गोपालगंज जिला (बिहार) 841436. 

आवेदन शुल्क : आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना हाेगा. डिमांड ड्राफ्ट प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज के फेवर में होना चाहिए और एसबीआई, नरैनिया ब्रांच (कोड- 09212), गोपालगंज जिला (बिहार) पर पेयबल होना चाहिए. 
आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि : 30 मई, 2024. 

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ssgopalganj.in/Documents/vacancy/2024/New%20Folder/Notification.pdf

Next Article

Exit mobile version