Bihar: मुजफ्फरपुर. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अजय कुशवाहा हत्याकांड में पुलिस के रवैये पर सख्त नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने वैशाली के मीनापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन को मंच से अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर 48 घंटे के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वर्दी उतार दूंगा. बीते 1 मई को मीनापुर सिवाईपट्टी इलाके में ठेकेदार अजय कुशवाहा उर्फ अजय महाकाल की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मुजफ्फरपुर के एसपी ने एक एसआइटी गठित कर दी है. हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं और किसी की गिरफ्तारी नहीं हुइ है.
पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस को चेतावनी दी है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मीनापुर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करनेपहुंचे सम्राट चौधरी ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर अजय कुशवाहा के हत्या के आरोपी नहीं पकड़े गए तो वर्दी उतार दूंगा. उन्होंने कहा कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो अपराधियों को बचानेवाले ऐसे पुलिस अधिकारियों के शरीर पर वर्दी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि वो गुंडों को चुन चुन कर जेल में डालनेवाले हैं और इसके लिए सूची तैयार की जा रही है.
तीन लोग हैं नामजद आरोपित
अजय महाकाल की पत्नी निक्की देवी ने तीन लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया था, जिसमें सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाने के राकेश राय, सरोज राय और अहियापुर के अर्जुन चौधरी को आरोपित किया था. वहीं एसएसपी राकेश कुमार के आदेश पर हत्याकांड की गुत्गुथी सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया था. हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. मुजफ्फरपुर समेत आसपास के लोगों में इस घटना के बाद से ही काफी गुस्सा है. इस घटना मेंआरोपियों की गिरफ्तारी की लोग लगातार मांग कर रहे हैं.