26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुजफ्फरपुर समेत पांच जिलों में बनेंगे छह आरओबी, 391 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी

Bihar: बिहार में आधारभूत संरचना का काम तेज किया जा रहा है. कई वर्षों से लंबित परियोजनाओं के लिए राशि आवंटित की जा रही है. राज्य में छह आरओबी के लिए 391 करोड़ की राशि जार की गयी है.

Bihar: पटना. राज्य के पांच जिलों में करीब 391 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से छह आरओबी बनाये जायेंगे. इनमें से पटना, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और लखीसराय जिले में एक-एक आरओबी का निर्माण होना है, वहीं बक्सर जिला में दो आरओबी का निर्माण होगा. इन सभी आरओबी का निर्माण करने का मूल मकसद वाहनों का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करना है. जिन स्थानों पर ये आरओबी बनाये जायेंगे, उन जगहों पर इस समय रेलवे का लेवल क्रॉसिंग है. ऐसे में ट्रेन गुजरने के समय लेवल क्रासिंग पर वाहनों को रुकना पड़ता है. आरओबी बनने के बाद ट्रेन गुजरते समय वाहनों को रुकना नहीं होगा.

केंद्र सरकार भी करेगी मदद

सूत्रों के अनुसार इन आरओबी का निर्माण केंद्र सरकार की सहयोग से होगा. इसके निर्माण के लिए राज्य सरकार ने अपने द्वारा खर्च की जाने वाली लागत की राशि की मंजूरी दे दी है. इसके तहत पटना जिला के दानापुर-फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग के बदले एप्रोच रोड सहित आरयूबी के निर्माण पर करीब 86 करोड़ 57 लाख 82 हजार रुपये की लागत आयेगी. इसमें से राज्यांश राशि 71 करोड़ 33 लाख 41 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति पथ निर्माण विभाग ने दी है.

औरंगाबाद जिला में बनेगा आरओबी

औरंगाबाद जिला के नवीनगर-कजरात नवाडीह रेलवे स्टेशनों के बीच नवीनगर रेलवे यार्ड पथ पर लेवल क्रॉसिंग के बदले एप्रोच रोड सहित आरओबी का निर्माण होगा. इसकी लागत करीब 55 करोड़ 72 लाख 39 हजार रुपये है. इसमें से राज्यांश राशि 28 करोड़ 68 लाख 29 हजार की प्रशासनिक मंजूरी पथ निर्माण विभाग ने दी है.

मुजफ्फरपुर जिला में आरओबी

मुजफ्फरपुर जिला के मुजफ्फरपुर-नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी बनाने पर करीब 48 करोड़ एक लाख 60 हजार रुपये की लागत आयेगी. इसके राज्यांश राशि 22 करोड़ 75 लाख 46 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है. लखीसराय जिला के किउल-बंशीपुर रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी बनाने पर 67 करोड़ 29 लाख 12 हजार रुपये खर्च होंगे. इसकी राज्यांश की राशि 35 करोड़ 40 लाख 30 हजार रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

बक्सर जिला में दो आरओबी

सूत्रों के अनुसार बक्सर जिला के डुमरांव- वरूणा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी का निर्माण करीब 57 करोड़ 44 लाख 54 हजार रुपये की लागत से होगा.इसके लिए राज्यांश राशि 34 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही बक्सर जिला के रघुनाथपुर- ट्वीनिगंज रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी बनाने की लागत करीब 76 करोड़ 18 लाख 99 हजार रुपये है. इसकी राज्यांश की राशि 49 करोउ़ 95 लाख तीन हजार रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें