Bihar: आचार संहिता के बीच शिक्षक कर रहे चुनाव प्रचार, 4 पर दर्ज हुई एफआईआर

Bihar: बगहा सरकारी कर्मी होकर राजनीतिक दल का प्रचार करने के आरोप में चार शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

By Ashish Jha | May 22, 2024 1:44 PM

Bihar: बगहा. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बगहा के चार शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है. इन शिक्षकों पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज हो गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने इसको लेकर बगहा दो प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया था. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी का कहना था कि बगहा दो प्रखंड के चार शिक्षकों ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए चुनाव प्रचार किया है. इस पत्र में उन्होंने बताया है कि बगहा दो प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के चार शिक्षकों ने वाल्मीकिनगर के एक प्रत्याशी के साथ फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. यह फोटो बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक सेवा नियमावली का उल्लंघन है.

इन शिक्षकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकवालिया बाजार के शिक्षक संजय कुमार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा धीरौली के शिक्षक भोलानाथ यादव, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौली के शिक्षक राम विनोद पासवान और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसगांव के शिक्षक सुनील कुमार शामिल है. यह मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का है जो कि चुनाव के दौरान सरकारी कर्मचारियों के लिए सख्त नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है.

Also Read: Bihar: सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का राज्यपाल ने दिया निर्देश, मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

राजनीतिक गतिविधि में नहीं होना है शामिल

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अतिरिक्त विजय कुमार से कहा है कि इन शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की गयी है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है. इस पत्र के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कर्मचारी होने के नाते शिक्षकों का किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होना और सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना नियमों के खिलाफ है. इसलिए, इन शिक्षकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके.

Next Article

Exit mobile version