28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: सुहाना रहेगा बिहार का मौसम, आज से अच्छी बारिश के आसार

Bihar Weather: बिहार का मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक बिहार का मौसम सुहाना बना रहेगा. राज्य के कई हिस्सों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

Bihar Weather: पटना. बिहार का मौसम अगले कुछ दिनों तक सुहाना बना रहेगा. बुधवार को पूरे राज्य में सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. इसकी वजह से दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इस संदर्भ में आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है. मंगलवार को राज्य में सभी जगह उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. सभी जगह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. अगर पिछले दो दिन के उच्चतम तापमान में आयी गिरावट पर नजर डालें, तो उसमें औसतन आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है.

रिकार्ड तोड़ सकता है बारिश का आंकड़ा

बिहार में मई में 60 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से छह प्रतिशत अधिक है. बारिश का आंकड़ा इस बार पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है, यह देखते हुए कि इस पूरे हफ्ते में राज्य में बारिश के आसार बने रहेंगे. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक दो दिन में वह और तेज हो सकता है. लिहाजा इसका असर बिहार पर पड़ने की संभावना है. पूरे बिहार के आसपास कम दबाव का केंद्र बने रहने से बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

Also Read: Video: दरभंगा में फर्जी वोटर को थाने से छुड़ाने के मामले 24 नामजद सहित 130 लोगों पर FIR

26 मई तक होगी बारिश

मुजफ्फरपुर में उमस के साथ मंगलवार को दिन-भर बादलों की लुका-छिपी जारी रही. दोपहर में लोगों को तेज धूप का भी सामना करना पड़ा. बीते 24 घंटे में बारिश के बाद अचानक से 3.5 डिग्री पारा बढ़ने से भी मौसम बदल गया. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से गर्मी झेल रहे लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. विभाग की ओर से 26 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसमें इस दौरान बारिश के आसार हैं. बताया गया है कि मौसम की परिस्थितियों के कारण अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश होगी. इसके साथ ही अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

एक सप्ताह से लगातार बदल रहा मौसम

छपरा में बीते एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. पिछले तीन-चार दिनों में ही तापमान में चार से पांच डिग्री का अंतर आया है. एक सप्ताह पहले जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक चला गया था. वहीं बीते दो दिनों से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकार्ड किया गया. ऐसे में पिछले दो-तीन दिनों में ही तापमान में लगातार अंतर होने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. सीजनल बीमारियां बढ़ रही हैं. बीते सोमवार तथा मंगलवार को सुबह-शाम में तापमान में कुछ गिरावट हुई. वहीं दिन में आसमान में बादल भी छाये रहे. जिले के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. जिसके बाद से मौसम सामान्य हुआ है. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें