Loading election data...

बिहार में आंधी और ठनके ने मचायी तबाही, आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, दर्जन भर लोग झुलसे

बिहार में मौसम की मार से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. आंधी और ठनके ने तबाही मचायी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 9, 2024 9:38 AM

Bihar Weather News: बिहार का मौसम अचानक बदल गया है. पिछले सप्ताह तक प्रचंड गर्मी की मार प्रदेश के लोग झेल रहे थे. वहीं पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली. बारिश- आंधी का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया था. इधर, दो दिनों से मौसम का मिजाज इस कदर बदला है कि जहां एकतरफ लोगों ने राहत की सांस ली तो वहीं दूसरी तरफ बदले हुए मौसम ने तबाही भी मचायी है. आंधी और ठनके की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत अबतक हो चुकी है. आंधी से कई झोपड़ियों के छप्पर उड़ गए जिससे कई परिवार तबाह हो गए हैं.

बिहार में ठनके की चपेट में आकर गयी जान

बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से ठनके और आंधी की तबाही कई जगहों पर देखने को मिली. बुधवार को कई जिलों में वज्रपात की चपेट में आकर कम से कम 5 लोगों की मौत हो गयी. पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, नवादा और वैशाली में ठनके की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो किशोरी भी शामिल है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग ठनके की चपेट में आकर झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है. वैशाली जिले के राघोपुर अंतर्गत पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से एक पशुपालक और उसके भैंस की भी मौत हो गयी. बारिश ने दस्तक दी तो पशुपालक घर से निकलकर अपने भैंस को झोपड़ी में बांधने निकला था. लेकिन दोनों ठनके की चपेट में आ गए और मौके पर मौत हो गयी.

ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर में झमाझम बारिश ने दी दस्तक, कोसी-सीमांचल का भी मौसम बदला, जानिए वेदर रिपोर्ट..

गया के एक ही प्रखंड में तीन जगहों पर हादसे

इससे पहले गया में मंगलवार को एक ही प्रखंड क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर ठनके गिरे और तीन लोगों की मौत इसकी चपेट में पड़कर हो गयी. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती किए गए जो वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गए हैं. गया के फतेहपुर प्रखंड में तीन जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी थी. एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. सलैया कलां पंचायत में हाट के दौरान बारिश होने लगी तो लोग एक नीम के पेड़ के नीचे जमा हुए. इसी दौरान पेड़ पर ठनका गिर गया और दर्जन भर लोग इसमें जख्मी हो गए. अन्य घटनाओं में कहीं घर के बाहर खड़ी महिला ठनके की चपेट में आकर जान गंवा गयी तो कहीं बाजार से लौट रहे व्यक्ति पर ठनका गिरा और उसकी मौत हो गयी. तटबंध के पास भैंस चरा रहे एक व्यक्ति की जान भी ठनके की वजह से चली गयी.

आंधी ने मचायी तबाही, ठनके से लगी भीषण आग

बांका जिले के कटोरिया, चांदन, जयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार की रात को तेज आंधी आयी और कई घरों के छप्पर उड़ गए. एस्बेस्टस से बनी घर की छावनी उजड़ गयी. वहीं कई जगहों पर पेड़ की मोटी-मोटी टहनियां भी टूट कर गिरी.वहीं जमुई के लक्ष्मीपुर निवासी सत्यनारायण यादव बाल-बाल बच गए. उन्होंने बताया कि तेज बारिश हो रही थी और अचानक घर पर ठनका गिर गया. वज्रपात की चपेट में आकर उनका भूसा घर सहित उसमें रखा 70 क्विंटल भूसा जलकर राख हो गया.फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंख्ी और आग पर बू पाया गया. अगल- बगल के घरों को भी आग अपनी आगोश में ले रहा था.

Next Article

Exit mobile version