Bihar Weather: पटना. प्री मानसून की बारिश एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. पूरे बिहार में बारिश देखने को मिल रही है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन बिजली चमकने और ठनका गिरने की प्रबल संभावना है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने भारी बारिश और ठनका गिरने की प्रबल संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. पटना स्थित आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आनंद शंकर ने लोगों को चेतवानी दी है कि एक हफ्ते तक मौसम का रुख बदला हुआ रहेगा. इस दौरान होने वाली बारिश के समय घर से बाहर ना निकलें और पेड़ के नीचे भूलकर भी खड़े ना हों.
धूप-छांव के बाद अब बारिश का इंतजार
मुजफ्फरपुर में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पारा में ऊतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान तीन डिग्री के नीचे गिरने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली. दोपहर के समय उमस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि बादलों की लुका-छिपी के कारण लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना नहीं करना पड़ा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 31.2 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जबकि बीते दिनों मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा. दिन के समय 12.3 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.
चार डिग्री मौसम का पारा, गर्मी से राहत
मुंगेर में मंगलवार की देर रात हुई झमाझम बारिश से बुधवार को मुंगेर में मौसम का पारा करीब 4 डिग्री तक गिर गया. इससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है. वहीं सुहाने मौसम का भी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. हालांकि, अब अगले पांच दिनों तक मौसम का उतार-चढ़ाव के बीच गर्मी दोबारा लोगों को परेशान करेगी. बुधवार को जहां मौसम का पारा करीब 4 डिग्री तक गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान पहले ही तरह ही बना रहा. जो 25 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर बुधवार को पूरे दिन सूर्य देवता की लुकाछिपी के बीच मौसम सुहाना ही रहा. सुबह जहां बादल के साथ हल्की बारिश ने लोगों को राहत दी. वहीं दोपहर में हल्की धूप के बावजूद लोगों को गर्मी से राहत मिली. जिसके कारण बुधवार को शहर के बाजार में भी पूरे दिन भीड़ देखने को मिली. इधर मौसम विभाग की मानें तो अब अगले पांच दिन मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.