16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में बारिश शुरू, मौसम का बदला मिजाज, जानिए अगले तीन दिनों की वेदर रिपोर्ट..

Bihar Weather: बिहार में बारिश ने दस्तक दी है. जानिए आपके शहर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम एकबार फिर करवट ले चुका है. मौसम विभाग की ओर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया था. रविवार को बारिश की हल्की फुहार ने पटना और भागलपुर समेत कई शहरों में दस्तक दी है. वहीं मार्च का महीना शुरू होते ही तापमान में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया है. इधर, मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि सूबे में अभी मौसम में बदलाव जारी रहेगा. बारिश की संभावना अभी बरकरार रहेगी.

बिहार में बारिश ने दी दस्तक..

मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को पश्चिम और मध्य बिहार के एक या दो स्थनों पर मेघ गर्जन के साथ ठनके के आसार जताए हैं. रविवार की सुबह भागलपुर व अन्य शहरों में बारिश की हल्की फुहार शुरू हुई. मौसम अचानक फिर एकबार बदला. मौसम विभाग की मानें तो बिहार मे चार मार्च तक मौसम में यह बदलाव जारी रहेगा. पश्चिम एवं मध्य बिहार के कुछ स्थनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इधर, शनिवार की रात और रविवार की सुबह भी कई इलाको में बारिश हुई.

पटना का मौसम..

पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह से ही बारिश ने दस्तक दे दी है. कुछ एक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने पूर्व में ही जतायी थी. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मध्य अफगानिस्तान में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके अलावा पंजाब में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर और मेघालय में प्रति चक्रवाती परिसंचरण बनने से मौसम में बदलाव की स्थिति बनी है. इसके कारण पटना सहित राज्य के दक्षिण व दक्षिण पश्चिम जिलों में मौसम परिवर्तन हो रहे हैं. वहीं, शनिवार को देर शाम पटना के मौसम में थोड़ा बदलाव आया. बादल छाने से अधिकतम तापमान में गिरावट आयी. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गया का मौसम कैसा रहेगा..

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गया के मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. दोपहर बाद आसमान में बदली छायी और मौसम में नरमी आ गयी. रात तक बारिश की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक ऐसा मौसम अगले पांच मार्च तक बने रहने की संभावना जतायी गयी है. आसमान में बदली छाने के साथ बारिश भी होगी. तापमान में भी गिरावट आने की उम्मीद है. शनिवार को गया का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा. शुक्रवार को भी न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम करवटें ले रहा है.

भागलपुर का मौसम..

भागलपुर में भी रविवार की सुबह मौसम ने करवट ली और सुबह से ही बारिश की फुहार शुरू हो गयी. मौसम सुहाना हो गया. बता दें कि मार्च का महीना शुरू होते ही तापमान में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया है. 2024 में पहली बार शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया. अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री रिकार्ड किया गया. शुष्क पछिया हवा चलने से हवा में नमी की मात्रा घटकर 70 प्रतिशत तक पहुंच गयी है. दिन में उमस का अहसास होना शुरू हो गया है. दिन में घरों में पंखे चलने लगे हैं. रविवार को मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना पहले ही जतायी गयी थी.

बादलों का झुंड बिहार में सक्रिय..

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ बादलों का झुंड तीन व चार मार्च को भागलपुर समेत पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय रहेगा. कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है. रात के तापमान में कमी भी हो सकती है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि तीन से सात मार्च के बीच भागलपुर में दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी हवा चलती रहेगी. किसानों के लिए सलाह है कि वह गेहूं व सब्जियों में इस दौरान सिंचाई रोक सकते हैं.

मौसम विभाग की रिपोर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य अफगानिस्तान में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. बिहार के दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण मध्य भागों में कुछ जगहों पर सतही हवा की रफ्तार इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की भी संभावना है.

खराब मौसम को लेकर आइसीएआर ने जारी किया अलर्ट

दो से चार मार्च तक मौसम के खराब रहने की संभावना पर शनिवार को आइसीएआर, पटना ने अलर्ट जारी किया है. किसानों और पशुपालकों को कई एहतियात बतरने की सलाह दी है. लौकी, बेर तथा स्ट्रॉबेरी, अमरूद को तोड़कर सुरक्षित रखने तथा कद्दू और करेला को प्लास्टिक या शेडनेट से ढंकने की सलाह दी है. मत्स्यपालकों से छह से आठ फीट तक तालाब में जलस्तर बनाकर रखने को कहा है खेतों से खेतों में जल निकासी की व्यवस्था करने और मौसम साफ हो जाने पर क्षतिग्रस्त फसलों पर 2% यूरिया का छिड़काव करने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें