Bihar Weather: बिहार में मौसम की आंख मिचौली, जानिए अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा आपके जिले का वेदर..

Bihar Weather: बिहार का मौसम पछुआ हवा की वजह से बदला हुआ है. जानिए मौसम को लेकर क्या है नयी जानकारी..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 7, 2024 8:40 AM
an image

Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों आंखमिचौली खेल रहा है. पछुआ हवा से ठंड का भी एहसास हो रहा है तो वहीं दिन में लोगों को गर्मी से भी सामना हो रहा है.कई शहरों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गयी है. वहीं मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि अगले पांच दिनों तक बिहार का मौसम कैसा रहेगा. वहीं बारिश की संभावना को लेकर क्या है वेदर रिपोर्ट, जानिए..

पछुआ हवा से लौटी ठंड, पटना व आसपास का मौसम

पछुआ हवा के प्रभाव के कारण पटना और आसपास इलाकों में एक बार फिर ठंड लौट आयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 15 से 20 किमी की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है, जबकि झोंके के साथ पछुआ हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा तक है. इस कारण शहर के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आयी है. न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री तक गिरा है.

पटना का तापमान..

बुधवार को पटना शहर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीते तीन दिनों में 29 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंच गया था. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फरवरी के अंत में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले पांच दिन तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं. इस कारण अभी सुबह और शाम लोगों को सर्दी परेशान करेगी, जबकि दिन में धूप निकलने से लोग अच्छा अनुभव करेंगे.

भागलपुर व आसपास का मौसम

भागलपुर जिले का मौसम सर्दी से गर्मी की तरफ धीरे-धीरे शिफ्ट हो रहा है. मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक चली पछिया हवा से लोगों को ठंड का अहसास हुआ. वहीं सुबह 10 बजे के बाद तेज धूप निकल गयी. बदलते मौसम में लोगों को कभी ठंड तो कभी गर्मी लग रही है. तापमान में अंतर से लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. इधर, बुधवार को तापमान में भी आंशिक कमी आयी. तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री व दोपहर के समय अधिकतम तापमान 27.6 रहा. पांच किमी प्रतिघंटा की गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 7 से 11 मार्च के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि होगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. वहीं पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति 2 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है.

सर्द पछुआ हवा के बहने से लुढ़का गया का पारा

गया में बारिश के बाद मंगलवार से मौसम होने के साथ धूप खिल रही है पर तेज सर्द पछुआ हवा के बहने से मंगलवार की तुलना में बुधवार को न्यूनतम पारा चार डिग्री लुढ़क गया. बुधवार को न्यूनतम पारा 11.0 डिग्री व अधिकतम पारा 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 54 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 35 प्रतिशत रही. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा था. मंगलवार से ही पछुआ हवा बह रही है. इससे ठंड अधिक महसूस की जा रही है. धूप खिलने के बाद भी उसका असर अधिक नहीं महसूस किया जा रहा है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना है. छिटपुट बदली छायी रह सकती है. लेकिन, बारिश की संभावना नहीं है.

Exit mobile version