12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: मौसम के तेवर देख घर में दुबके लोग, पटना में 10 बजे ही सड़कें हो जा रहीं वीरान

Bihar Weather: बिहार में मौसम ने एकबारगी पिछले 72 घंटे से कड़ा रुख अपना लिया है. आसमान से आग बरस रहा है. सुबह में 10 बजे के बाद ही शहर की व्यस्त सड़कें वीरान नजर आ रही हैं.

Bihar Weather: पटना. राजधानी पटना समेत राज्य में एक सप्ताह पूर्व की बारिश के बाद प्रचंड गर्मी से आम लोगों को राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम ने एकबारगी पिछले 72 घंटे से कड़ा रुख अपना लिया है. आसमान से आग बरस रहा है. सुबह में छह बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल है. खासकर दोपहर में तो गांव की कौन कहे, शहर की व्यस्त सड़कें भी वीरान नजर आ रही हैं. आम लोगों का कहना है कि धूप से मानव से चमड़े झुलस जाने की स्थिति है. यहीं कारण है कि बिना वजह कोई घर से बाहर निकलने की जहमत नहीं उठा रहा.

गर्मी से हाल खराब

बिहार के अधिकतर जिलों का गर्मी से हाल खराब है. आज पूर्वी भाग के इन 12 जिलों को छोड़ कर शेष सभी जिलों में हॉट डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वैज्ञानिक कुणाल कौशिक मेटे की मानें तो सोमवार को बिहार के मधुबनी, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर और नालन्दा जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है, जबकि पटना, दरभंगा, रोहतास और नालन्दा जिले में हॉट नाईट रहने की आशंका है. मौसम की इस परिस्थिति को देखते हुए आईएमडी ने पूरे बिहार के येलो अलर्ट जारी किया है.

14 जिलों का तापमान 40 पार

बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. 26 मई को बिहार के 14 जिलों में दिन का तापमान 40° के पार दर्ज किया गया. इस दौरान गोपालगंज में हीट वेव भी दर्ज हुआ. टॉप 5 गर्म जिलों की बात करें तो बक्सर का दिन सबसे अधिक गर्म रहा. यहां दिन का अधिकतम तापमान 43°C दर्ज किया गया. वहीं गोपालगंज में 42.7°C, औरंगाबाद में 42.2°C, वैशाली में 42.1°C और अरवल में 42°C दर्ज किया गया.

हीट वेब के मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था, जल्द होगा इलाज

मुजफ्फरपुर में गर्मी की धमक व गर्म हवा व झुलसाने वाली धूप को देखते हुए सीएस ने सभी पीएचसी प्रभारी को हाई अलर्ट कर दिया है. उन्होंने हीट वेब (गर्म हवा व लू) को लेकर सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी, एपीएचसी केंद्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. सीएस डॉ अजय कुमार ने हीट वेब के मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही वार्ड में भर्ती मरीज को हीट वेब की समस्या से भी बचाया जा सकता है. इसको लेकर सभी अस्पतालों में ठंडे हवादार जगहों में शय्या (हीट स्ट्रोक कक्ष) सुरक्षित रखने, उपलब्ध कूलर, एयर कंडीशनर का उपयोग सुनिश्चित करने, बर्फ व ठंडा पानी देने, ओआरएस बूथ की व्यवस्था करने व हीट वेब के मरीजों को रेफर करने की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश जारी कर दिया है.

50 से अधिक का एहसास करा रहा 40 डिग्री तापमान

एक सप्ताह पूर्व की बारिश से काफी राहत मिली थी. लोगों को उम्मीद थी कि कुछ दिन तक ऐसे ही मौसम रहेगा, लेकिन मौसम के वैज्ञानिकों ने भी भविष्य में हाल फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जतायी है. बेतिया में फिलवक्त भीषण गर्मी का दौर जारी है. वर्तमान में 40 डिग्री तापमान है, लेकिन आम लोगों की मानें तो यह 50 डिग्री तापमान का एहसास करा रहा है. लोगों की मानें तो पहले गर्मी के मौसम में बहुत से लोग पेड़ की शरण ले लेते थे. लेकिन मौजूदा स्थिति यह है कि वृक्ष की छांव में भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है. रात में बिजली पंखा के बीच प्रचंड गर्मी से लोगों की नींद खुल जा रही है.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

कल से बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग ने बताया है कि 27 मई से बिहार में मौसम बदलने वाला है. यहां के पूर्वोत्‍तर इलाके से शुरू होकर अगले 5-6 दिनों तक लगभग पूरे बिहार के मौसम पर असर रहेगा. इस दौरान कई जिलों में हल्‍की से मध्‍यम और कहीं-कहीं अधिक बारिश हो सकती है. चक्रवाती तूफान के कारण 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और ज्‍यादातर इलाकों में बादल छाए रहने की आशंका बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार उत्‍तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश तो दक्षिण बिहार में बादल छाने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में अधिकतर स्थानों पर 27 से 28 मई के बीच बारिश हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें