19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुंगेर में व्यवसायी पुत्र को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर

Bihar: मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह ललमटिया गांव के पास बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार के रहने वाले व्यवसायी एनके पाहुजा के 34 वर्षीय पुत्र भवेश कुमार को गाली मार दी है.

Bihar: मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर ललमटिया कब्रिस्तान के समीप बुधवार की अहले सुबह अपराधियों ने 34 वर्षीय भवेश कुमार उर्फ संतोष कुमार को गोली मार दिया. वह कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी व्यवसायी नंद किशोर पाहुजा का पुत्र है. गंभीर रूप से घायल भवेश का शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. गोली मारने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह करीब 4 बजे नंदकिशोर पहुजा को उसका पुत्र भवेश ने फोन किया. उसने कहा कि पापा मुफस्सिल थाना के आगे सुजावलपुर के पास ललमटिया कब्रिस्तान के समीप किसी ने उसे गोली मार दिया है. मैं यहीं पर गिरा पड़ा हूं. जिसके बाद उसके पिता एनके पहुजा कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा तो पता चला कि कुछ लोग उसे सदर अस्पताल लेकर गये हैं. पिता ने बताया कि जब सदर अस्पताल पहुंचे तो मेरा बेटा इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत था. लेकिन चिकित्सक ने कहा कि यहां सर्जन नहीं है, इसलिए हाइयर सेंटर ले जाना होगा. जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.


पेट को फाड़ते हुए निकली गोली, बाहर आ गया आंत

भवेश को अपराधियों ने बायी तरफ कमर में गोली मारी है. अपराधियों ने उसे काफी नजदीक से गोली मारी थी. जो पेट को फाड़ते हुए निकल गयी. पेट फटने के कारण उसका आंत बाहर आ गया था. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायी सदर अस्पताल पहुंचे. इधर उसके पिता से पुलिस ने जानकारी ली है. पुलिस मामले की हर पहलु की जांच कर रही है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसुद ने बताया कि भवेश कुमार को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. जिस जगह पर गोली मारने की बात कही गयी. वहां पुलिस जाकर जांच किया. लेकिन कुछ भी नहीं मिला. घायल युवक को निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. होश में आने पर ही यह पता चल पायेगा कि उसे कहां और किसने गोली मारी है. अब तक परिजनों की तरफ से भी लिखित शिकायत नहीं आया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपराधियों के गोली से घायल व्यवसायी पुत्र भवेश का रहा है आपराधिक इतिहास, पहले भी जा चुका है जेल
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी व्यवसायी नंद किशोर पाहुजा का घायल पुत्र भवेश पाहुजा उर्फ संतोष पाहुजा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. जो पहले भी जेल जा चुका है. जिसे दो दिनों से कोतवाली थाना पुलिस भी मारपीट के एक मामले में पकड़ कर लाया था. लेकिन वह थाना से भाग गया था. जिसे पुलिस ढूढ़ रही थी. घायल निजी नर्सिंग होम में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

दो दिनों पहले पड़ोसी से हुआ था विवाद, खोज रही थी पुलिस
सोमवार को उसका बड़ी बाजार के पड़ोसी सदन प्रसाद से विवाद हुआ था. रात में डायल-112 आयी थी और उसे पकड़ कर कोतवाली थाना ले गया था. वह नशे में था और कोतवाली थाना पुलिस को चकमा देकर थाना से भाग गया. जिसके बाद मंगलवार की अहले सुबह फिर उसने पड़ोसी के घर पर तोड़ फोड़ किया. सदन प्रसाद ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर कहा कि संतोष पहुंजा ने दरवाजा तोड़ कर घर में घुस कर गाली गलौज किया. पुलिस उसे पकड़ कर ले गयी और उसी रात में उसे छोड़ दिया. जिसके बाद वह फिर मंगलवार की सुबह 4 बजे उसके घर में तोड़फोड़ की. घायल के पिता नंद किशोर पाहुजा ने भी कहा कि उसका पुत्र भवेश ने सोमवार को मोहल्ले में झगड़ा किया था और मंगलवार की अहले सुबह 4 बजे बिना किसी को कुछ बताएं घर से कहीं चला गया. हम लोगों ने दिनभर उसे खोजा. उसे कोतवाली पुलिस भी ढूंढने मेरे घर पर आई थी. बुधवार की सुबह लगभग 3 बजे उसने फोन कर कहा कि उसे किसी ने गोली मार दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि किसने और किस कारण उसे गोली मारी गयी यह पता नहीं. लेकिन मेरे बेटे के गले में सोने का चैन था वह गायब है.

लूट या साजिश में मारी गयी गोली, पुलिस कर रही जाचं
भवेश शहर के धनी व्यवसायी का पुत्र है. पिता ने कहा कि बेटे के गले में सोने का चेन था जो नहीं है. इससे लगता है कि लूट के दौरान उसे गोली मारी गयी. लेकिन शहरी क्षेत्र बड़ी बाजार से वह चलकर कैसे चार किलोमीटर दूर सुजावलपुर सुनसान ललमटिया कब्रिस्तान के समीप पहुंचा. कहीं साजिश के तहत उसे बुलाकर तो गोली नहीं मारी गयी. उसे एक महिला और एक बच्चा ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. भर्ती कराने के बाद दोनों चले गये. आखिर वह महिला कौन थी. कहां पर भवेश उस महिला को घायल मिला था. मुफस्सिल थाना पुलिस सूचना मिलने पर ललमटिया कब्रिस्तान के दोनों तरफ सड़क पर जाकर जांच किया. लेकिन कहीं भी खून का एक बूंद भी नहीं मिला. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

दो दिन पूर्व कोतवाली थाना से भाग गया भवेश
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि घायल युवक आपराधिक प्रवृति का है और वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. वर्तमान में वह एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है. उसके होश में आने के बाद ही यह पता चलेगा कि वह इतनी सुबह वहां कैसे पहुंचा और किसने उसने गोली मारी. एसपी ने कहा कि दो दिन पूर्व भी उसका विवाद हुआ था. जिसमें कोतवाली पुलिस पकड़ कर भी लायी थी. वह नशे में था और थाना से भाग गया था.

Also Read: Bihar: सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का राज्यपाल ने दिया निर्देश, मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें