‘जिस भाषा में समझेंगे बदमाश, उसी में समझाएंगे’, मुंगेर में बिहार पुलिस की गाड़ी पलटने पर बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
बिहार में 72 घंटे के अंदर दो अफसरों की हत्या के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कानून का राज स्थापित करने के लिए एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो सरकार की तरफ से खुली छूट है.

बिहार के मुंगेर स्थित मुफस्सिल थाने में तैनात एएसआई संतोष कुमार सिंह की 14 मार्च को बदमाशों ने हत्या कर दी. 72 घंटे के अंदर दो अफसरों को खोने के बाद अब बिहार पुलिस भी एक्शन में आ गई है. पुलिस ने एएसआई के हत्यारों में से एक गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
डिप्टी सीएम बोले- जिस भाषा में समझेंगे…
इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है. शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए सिन्हा ने कहा, यह घटना दुखद है. मामले में सरकार कार्रवाई करेगी. अपराध को खत्म करने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है. सुशासन के लिए हम सत्ता में हैं और एक्शन लेंगे. प्रशासन पर कोई हमला नहीं कर सकता. लोगों को चिन्हित करेंगे और प्रशासन समझाएगा. अपराधी जो भाषा में समझता है उसी भाषा में समझाएं. अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो. सरकार की तरफ से खुली छूट है जिस भाषा में अपराधी समझता है उस भाषा में समझाएं.
बदमाश को ले जाते समय पलटी गाड़ी
बता दें कि गुड्डू यादव को जब पुलिस अरेस्ट करके ले जा रही थी तो इसी दौरान गाड़ी पलट गई. इस दौरान आरोपी गुड्डू पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और आरोपी के पैर में गोली लगी. एनकाउंटर से पहले पुलिस गाड़ी एक आम के पेड़ से टकराई. इससे गाड़ी का हूटर टूट गया और गाड़ी के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या था मामला?
दरअसल शुक्रवार को एएसआई संतोष सिंह एक शिकायत मिलने के बाद विवाद सुलझाने के लिए पुलिस टीम के साथ मुंगेर के नंदलालपुरा इलाके में पहुंचे थे. इसी दौरान विवाद बढ़ा तो तभी किसी अज्ञात शख्स ने ASI संतोष कुमार पर तेज धार वाले हथियार से सिर पर हमला कर दिया. हमले में ASI संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालत ऐसी हो गई कि उन्हें पटना रेफर करना पड़ा. लेकिन ASI को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : Bihar : होली के दिन एक साथ उठी 4 अर्थी, गांव में पसरा मातम