पटना में मिले डेंगू के 10 नये मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 81 के पार
शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को पटना में डेंगू के 10 नये मरीज मिले. कुल 27 सैंपलों की जांच में ये संक्रमित मिले हैं. इनमें पीएमसीएच में छह और एनएमसीएच में चार मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में इस साल डेंगू मरीजों की संख्या 81 के पार पहुंच गयी है.
पटना. शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को पटना में डेंगू के 10 नये मरीज मिले. कुल 27 सैंपलों की जांच में ये संक्रमित मिले हैं. इनमें पीएमसीएच में छह और एनएमसीएच में चार मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में इस साल डेंगू मरीजों की संख्या 81 के पार पहुंच गयी है. दो दिनों से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी है.
ज्यादा आ रहे हैं वायरल के मरीज
बुधवार को डेंगू के 14 मरीज मिले थे. एनएमसीएच के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में गुरुवार को 12 मरीजों के सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें चार में डेंगू की पुष्टि हुई. मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि दो भर्ती मरीजों का इलाज हो रहा है. सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि वायरल के मरीज ज्यादा आ रहे हैं.
कई थानों के पुलिसकर्मी डेंगू व वायरल से पीड़ित
पटना के कई थानों के पुलिसकर्मी वायरल फीवर व डेंगू से ग्रसित हो गये हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल कंकड़बाग थाने के चार पुलिसकर्मी डेंगू से पीड़ित हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक कॉन्सटेबल, एक एसआइ और एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मी बुखार से पीड़ित हो गये. चार लोगों ने जांच करायी, तो डेंगू मिला है, जबकि एक में टायफाइड का भी लक्षण मिला है. पीरबहोर थाने के एडिशनल एसएचओ पवन कुमार भी वायरल फीवर से पीड़ित हैं. बुद्धा कॉलोनी थाने के दो पुलिसकर्मी भी वायरल फीवर की वजह से छुट्टी पर हैं.
पीएमसीएच में कुल 18 संदिग्ध
पीएमसीएच में कुल 18 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें आठ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई. हालांकि, पीएमसीएच का डेंगू वार्ड अब पूरी तरह से खाली हो गया है. 24 घंटे के अंदर दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिसके बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, एनएमसीएच के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में डेंगू के 20 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें छह की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी.