बिहार के नौ अनुमंडलों में बनेंगे 1000 बंदी क्षमता वाले कारा भवन, आठ जेलों में चिकित्सकों की होगी नियुक्ति

राज्य के नौ अनुमंडलों में एक हजार बंदी क्षमता वाले कारा भवन का निर्माण किराया जायेगा. गृह विभाग की ओर संकल्प में कहा गया है कि जेलों में क्षमता से अधिक बंदी होने की समस्या हो देखते हुए इस तरह का निर्माण आवश्यक है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2021 12:07 PM

पटना . राज्य के नौ अनुमंडलों में एक हजार बंदी क्षमता वाले कारा भवन का निर्माण किराया जायेगा. गृह विभाग की ओर संकल्प में कहा गया है कि जेलों में क्षमता से अधिक बंदी होने की समस्या हो देखते हुए इस तरह का निर्माण आवश्यक है.

इसके लिए हाइकोर्ट की ओर से निर्देश भी दिया जा चुका है. कोर्ट के निर्देश के अालोक में विभिन्न जिलों के राजगीर, रजौली, मढ़ौरा, महराजगंज, हथुआ, चकिया, पकड़ी दयाल, महनार, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में नये कारा भवन का निर्माण कराया जायेगा.

आठ जेलों में चिकित्सकों की नियुक्ति

छह जेलों मंडल कारा समस्तीपुर, उपकारा दानापुर, उपकारा दलसिंहसराय, उपकारण विक्रमगंज, मंडल कारा खगड़िया में सामान्य चिकित्सक और फुलवारीशरीफ शिविर मंडल कारा में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति संविदा पर की गयी है.

वहीं, चिकित्सा सेवा विभाग के प्राप्त हुए सामान्य चिकित्सक डाॅ प्रवीण कुमार प्रभाष व डाॅ सादिक अब्दुल्ला की नियुक्ति क्रमश: मंडल कारा मधुबनी और मंडल कारा गोपालगंज में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version