मोतिहारी : रक्सौल के इस्लामपुर से एनआइए का मोस्ट वांटेड फरमुल्लाह अंसारी पकड़ा गया. वह जाली नोट व मादक पदार्थ का बड़ा तस्कर है. उसका कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से है. उसपर एनआइए ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. वह जाली नोट का बड़ा डील करने नेपाल से रक्सौल आया था.
इस दौरान रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने रविवार की सुबह उसको दबोच लिया. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि फरमुल्लाह नेपाल के सिमरौनगढ हरिहरपुर का रहनेवाला है. उसके एक साथी अबी अहमद अंसारी को मोतिहारी-बेतिया पुलिस की संयुक्त टीम ने सिकटा से गिरफ्तार किया था. उस पर भी एनआइए ने 50 हजार इनाम घोषित कर रखा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद से फरमुल्लाह के पीछे पुलिस लगी थी. एसपी ने बताया कि एनआइए द्वारा फरमुल्लाह के विरुद्ध जारी गिरफ्तारी वारंट मोतिहारी पुलिस को भेजा गया था. साथ ही रिवॉर्ड की कॉपी भी एनआइए ने उपलब्ध करायी थी. उसकी गिरफ्तारी की सूचना एनआइए को दी गयी है.
उसे जुडिशियल रिमांड पर एनआइए को सौंपा जायेगा.फिलहाल फरमुल्लाह से पूछताछ चल रही है. उसके नेटवर्क से जुड़े भारत व नेपाल के दर्जनों धंधेबाज चिन्हित किये गये हैं. उनके नाम व पते का सत्यापन किया जा रहा है. एक-एक कर सभी को गिरफ्तार किया जायेगा. छापेमारी में रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार, रक्सौल इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, हरैया थानाध्यक्ष कुमार रौशन, दारोगा सुबोध कुमार व मनोज कुमार शामिल थे.