पिस्तौल के बल पर महिला के साथ गैंगरेप

मुंगेर : मुफस्सिल थाने के जमीन डिगरी दियारा में शनिवार की रात चार युवकों ने पिस्तौल की नोंक पर एक महिला के साथ गैंगरेप किया. महिला ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया है. हेमजापुर चांय टोला निवासी मां-बेटी शनिवार की रात रतन सिंह के बासा पर सोयी हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 7:42 AM
मुंगेर : मुफस्सिल थाने के जमीन डिगरी दियारा में शनिवार की रात चार युवकों ने पिस्तौल की नोंक पर एक महिला के साथ गैंगरेप किया. महिला ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया है. हेमजापुर चांय टोला निवासी मां-बेटी शनिवार की रात रतन सिंह के बासा पर सोयी हुई थी. युवकों ने मां के हाथ-पैर बांध दिये व उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया.

Next Article

Exit mobile version