लालू ने कहा, वाराणसी में पाप नहीं धो पाएंगे मोदी

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी की निंदा करते हुए आज उन्हें एक ‘पापी’ बताया और कहा कि वह वाराणसी में अपने पाप नहीं धो पाएंगे.प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, मोदी ने गुजरात में कितने पाप किये. वह अपने पाप धोने के लिए पवित्र नगरी वाराणसी आये हैं..लेकिन ऐसा नहीं होगा. प्रधानमंत्री पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 8:50 PM

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी की निंदा करते हुए आज उन्हें एक ‘पापी’ बताया और कहा कि वह वाराणसी में अपने पाप नहीं धो पाएंगे.प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, मोदी ने गुजरात में कितने पाप किये. वह अपने पाप धोने के लिए पवित्र नगरी वाराणसी आये हैं..लेकिन ऐसा नहीं होगा.

प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरने के बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें कभी भी माफी नहीं मिलेगी. उन्होंने जो जघन्य अपराध किये हैं, उनसे उनका कभी पीछा छूटने वाला नहीं.’’

राजद अध्यक्ष जदयू नेताओं एजाज अली, मोहम्मद कैस अनवर के पार्टी में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. पार्टी में मुस्लिम नेताओं के शामिल होने को लेकर उत्साहित प्रसाद ने कहा कि बिहार के लोग मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं.

उन्होंने अपनी चुनावी रैलियों में पैसे बांटने के आरोपों का भी खंडन किया और कहा कि ऐसा अन्य राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं जो उनसे भयभीत हैं. उन्होंने सुपौल, दरभंगा और मधेपुरा जिलों में आज तीन रैलियों को संबोधित किया.प्रसाद ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को ‘‘पाकिस्तानी शरणार्थी’’ करार दिया और कहा कि बंटवारे की पीडा के चलते उन्होंने मन में मुस्लिमों के प्रति द्वेष रखा.

Next Article

Exit mobile version