साइबर क्राइम में पकड़ा गया किशोर
प्रतिनिधि, बक्सर लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग करने के मामले में एक 15 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी ने पुलिस को सकते में डाल दिया. औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी शिव नारायण यादव के 15 वर्षीय पुत्र विजेंद्र यादव उर्फ पीयूष यादव को पुलिस ने […]
प्रतिनिधि, बक्सर
लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग करने के मामले में एक 15 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी ने पुलिस को सकते में डाल दिया. औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी शिव नारायण यादव के 15 वर्षीय पुत्र विजेंद्र यादव उर्फ पीयूष यादव को पुलिस ने शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. घर से पुलिस ने लगभग एक लाख 69 हजार का ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से खरीदारी किया गया कीमती सामान भी बरामद किया है.
एसपी बाबू राम ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र निवासी विनय कुमार के खाते से उक्त किशोर विगत कई महीनों से ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा था. पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने तकनीक का उपयोग कर अपराधी तक पहुंच अपने गिरफ्त में ले लिया. इस संबंध में एसपी ने किशोर के पिता को भी जेल भेजने की बात कही है.