पाइप व केन बम के साथ नौ नक्सली गिरफ्तार
जमुई : पुलिस ने चार जून की रात में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैनीपत्थर असरखो जंगल से रामदेव कोड़ा, गोपाल भुल्ला, मदन भुल्ला, सुनील मरांडी, श्याम सोरेन, झाकी मुर्मु, सोनम हासदा, कारू राय तथा अर्जुन कोड़ा को गिरफ्तार किया. इनके पास से 12 पीस पाइप बम, एक पीस केन बम तथा 70 मीटर बिजली तार […]
जमुई : पुलिस ने चार जून की रात में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैनीपत्थर असरखो जंगल से रामदेव कोड़ा, गोपाल भुल्ला, मदन भुल्ला, सुनील मरांडी, श्याम सोरेन, झाकी मुर्मु, सोनम हासदा, कारू राय तथा अर्जुन कोड़ा को गिरफ्तार किया. इनके पास से 12 पीस पाइप बम, एक पीस केन बम तथा 70 मीटर बिजली तार और चार बैटरियां बरामद की गयी हैं. इसकी जानकारी एसपी जयंतकांत ने प्रेसवार्ता में दी.