पौने चार लाख रुपये के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
सीतामढी: बिहार के सीतामढी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कार पर सवार अपराधी को आज तीन लाख 73 हजार नकद राशि के साथ धर दबोचा.पुलिस उपाधीक्षक :सदर: एमएन उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77 पर गिरफ्तार अपराधी का नाम मो0 उजाले है और उसके खिलाफ पुपरी और रुन्नीसैदपुर थाना […]
सीतामढी: बिहार के सीतामढी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कार पर सवार अपराधी को आज तीन लाख 73 हजार नकद राशि के साथ धर दबोचा.पुलिस उपाधीक्षक :सदर: एमएन उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77 पर गिरफ्तार अपराधी का नाम मो0 उजाले है और उसके खिलाफ पुपरी और रुन्नीसैदपुर थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि उजाले एक कार पर सवार होकर उक्त राशि लेकर सीतागढी से मुजफ्फरपुर जा रहा था.