लालू के काफिले पर हमला मामले में तृणमूल कांग्रेस का संयोजक गिरफ्तार
धनबाद: करीब 22 साल पहले बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के काफिले पर हमले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के झारखंड संयोजक दिलीप चटर्जी को आज गिरफ्तार किया गया.पुलिस सूत्रों ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य रहे चटर्जी ने 29 अक्तूबर 1992 को अपनी पार्टी के समर्थकों के साथ लालू के काफिले […]
धनबाद: करीब 22 साल पहले बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के काफिले पर हमले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के झारखंड संयोजक दिलीप चटर्जी को आज गिरफ्तार किया गया.पुलिस सूत्रों ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य रहे चटर्जी ने 29 अक्तूबर 1992 को अपनी पार्टी के समर्थकों के साथ लालू के काफिले पर हमला किया था. धनबाद के जीटी रोड पर यह घटना हुई थी. इस हमले में नौ पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. इस मामले में एक अदालत ने चटर्जी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. अदालत में पेश किए गए चटर्जी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है