युवक को जिंदा जलाया
भभुआ : सीवो मेले के समीप अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात भूमि विवाद में मोहन साह को चारपाई में बांध कर आग के हवाले कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के पिता वंशी साह ने अपने भाई शिवनाथ साह, उसके पुत्र भरत साह, रामजी साह, मनोज साह समेत तीन […]
भभुआ : सीवो मेले के समीप अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात भूमि विवाद में मोहन साह को चारपाई में बांध कर आग के हवाले कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के पिता वंशी साह ने अपने भाई शिवनाथ साह, उसके पुत्र भरत साह, रामजी साह, मनोज साह समेत तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वंशी साह ने कहा कि दरवाजा पर राख फेंकने का मोहन ने विरोध किया था.