17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में बहाल होंगे 1672 शिक्षक

पटना: सूबे के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में 1672 शिक्षक, प्राचार्य और निदेशक की बहाली होगी. लोकसभा चुनाव के बाद प्रक्रिया शुरू होगी. इनकी नियुक्ति चार ग्रेड पे पर होनी है. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. फिलहाल निदेशक के एक, प्राचार्य के 33,वरीय व्याख्याता के 21 और व्याख्याता के 750 पद हैं. शिक्षण महाविद्यालयों […]

पटना: सूबे के टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में 1672 शिक्षक, प्राचार्य और निदेशक की बहाली होगी. लोकसभा चुनाव के बाद प्रक्रिया शुरू होगी. इनकी नियुक्ति चार ग्रेड पे पर होनी है. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है.

फिलहाल निदेशक के एक, प्राचार्य के 33,वरीय व्याख्याता के 21 और व्याख्याता के 750 पद हैं. शिक्षण महाविद्यालयों के लिए 21 निदेशक, संयुक्त निदेशक व प्रोफेसर की बहाली होगी, जबकि 110 प्राचार्य और वाचक नियुक्त होंगे. इनके अलावा 481 वरीय व्याख्याता और प्राथमिक शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय में 1060 व्याख्याताओं की बहाली होगी.

शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में बहाल होने वाले निदेशक, प्राचार्य, वरीय व्याख्याता व व्याख्याताओं को वेतन भी कम मिलेगा. निदेशक, संयुक्त निदेशक, प्रोफेसर को पे ग्रेड 8700 रुपये, प्राचार्य व वाचक को 7600 रुपये, वरीय व्याख्याता को 6600 रुपये और प्राथमिक शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय के व्याख्याताओं को 4800 रुपये का पे ग्रेड दिया जायेगा.

व्याख्याताओं को चार साल बाद 5400 रुपये के पे ग्रेड पर अपग्रेड भी कर दिया जायेगा. शिक्षा विभाग फिलहाल राज्य शिक्षण शोध व प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक को 14300-18300 को पे स्केल दे रहा है. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य को 12000-16500 रुपये, वरीय व्याख्याताओं को 10000-15200 और व्याख्याताओं को 6500-10500 रुपये का पे स्केल मिल रहा है. आचार संहिता की वजह से इसकी घोषणा नहीं हो रही है. चुनाव के बाद विधिवत इसकी प्रक्रिया शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें