कुदाल से गरदन काट पिता ने की पुत्री की हत्या
पचं : बेतिया पुलिस जिले के सिरिसिया ओपी थाने के भीखमपुर विजबनिया गांव में रविवार की सुबह हम उम्र बच्चों के साथ खेलने पर बिरगुन प्रसाद ने अपनी सात साल की पुत्री दीपा कुमारी की कुदाल से गरदन काट कर हत्या कर दी व फरार हो गया. रविवार को फिर से दीपा हम उम्र बच्चों […]
पचं : बेतिया पुलिस जिले के सिरिसिया ओपी थाने के भीखमपुर विजबनिया गांव में रविवार की सुबह हम उम्र बच्चों के साथ खेलने पर बिरगुन प्रसाद ने अपनी सात साल की पुत्री दीपा कुमारी की कुदाल से गरदन काट कर हत्या कर दी व फरार हो गया. रविवार को फिर से दीपा हम उम्र बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी उसका पिता आ धमका व बच्चों को मारपीट कर भगा दिया, फिर पुत्री को घर जाने के लिए बोला. बच्ची जब घर नहीं गयी, तो उसने बच्ची के साथ मारपीट की. इसके बाद पास में पड़ी कुदाल उठा कर लड़की की गरदन पर दे मारा. इससे उसकी गरदन कट गयी व उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.