बेटी ने की कपड़े की डिमांड, मां ने दी मौत
मधेपुरा : चौसा थाने की लौआलगाम पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर छह में मो आरिफ आलम की पत्नी जुबेदा खातून ने बेटी पाकीजा खातून की गला दबा कर हत्या कर दी. जुबेदा खातून से पुत्री पाकीजा खातून ईद में कपड़े की मांग कर रही थी. इसी बात को लेकर मां ने गुस्से में आकर शनिवार […]
मधेपुरा : चौसा थाने की लौआलगाम पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर छह में मो आरिफ आलम की पत्नी जुबेदा खातून ने बेटी पाकीजा खातून की गला दबा कर हत्या कर दी. जुबेदा खातून से पुत्री पाकीजा खातून ईद में कपड़े की मांग कर रही थी. इसी बात को लेकर मां ने गुस्से में आकर शनिवार शाम पुत्री की गला घोंट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि उसकी मां का दिमागी संतुलन कुछ दिनों से ठीक नहीं था.