मैडम…आपकी 10 लाख की लॉटरी निकली है

पटना : सोशल मार्केटिंग साइट्स के उपभोक्ताओं से ठगी करनेवाले गैंग के तीन लोगों के पकड़े जाने के बाद पूरा गैंग बौखला गया है. अब ये लोग लॉटरी के नाम पर जिसे ठगने का प्रयास कर रहे हैं, उससे गाली-गलौच भी कर रहे हैं. सोमवार की सुबह ऐसा ही हुआ. एसकेपुरी थाना क्षेत्र के कृष्णा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 8:12 AM
पटना : सोशल मार्केटिंग साइट्स के उपभोक्ताओं से ठगी करनेवाले गैंग के तीन लोगों के पकड़े जाने के बाद पूरा गैंग बौखला गया है. अब ये लोग लॉटरी के नाम पर जिसे ठगने का प्रयास कर रहे हैं, उससे गाली-गलौच भी कर रहे हैं. सोमवार की सुबह ऐसा ही हुआ. एसकेपुरी थाना क्षेत्र के कृष्णा अपार्टमेंट के पीछे रहनेवाली महिला अधिवक्ता विजयलक्ष्मी सिंह के पास सुबह करीब आठ बजे मोबाइल नंबर 7261081521 से फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि मैडम आप विजय लक्ष्मी जी बोल रही हैं, मैंडम ने कहा हां. फिर बोला कि आप पटना में रहती हैं न, बोली हां, फिर कहा कि आपने कुछ दिन पहले ऑनलाइन सामान मंगवाया था, मैडम ने बोला हां, उसने कहा कि मैं राकेश कुमार पांडेय बोल रहा हूं, आपके नाम की लॉटरी निकली है.

आपको 10 लाख रुपये की कार मिलनेवाली है, मैडम आप पैसा लेना चाहती हैं या कार. मैडम ने एक दिन पहले ही समाचार पत्रों में इस तरह के फोन कॉल पर ठगी की खबर पढ़ी थी, इसलिए वह समझ गयीं कि यह फोन ठगी को लेकर है. मैडम ने बोला कि बिना शर्त चाहे पैसे दे दीजिए या फिर कार, हम दोनों में से कोई ले सकते हैं.

इस पर फोन करनेवाला भड़क गया. उसने गाली देनी शुरू कर दी. एसएसपी मनु महाराज का नाम लेकर भी चुनौती दे डाली कि वह भी कुछ नहीं कर पायेंगे. मैडम ने बताया कि वह हाइकोर्ट में अधिवक्ता हैं लेकिन वह नहीं माना, लगातार उसने गाली दी. मैडम ने फोन काट दिया. उसने कई बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. इस घटना के बाद मैडम एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय गयी, लेकिन मुलाकात नहीं हुई. उन्होंने फोन पर एसएसपी से बात की और मामले की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version