मैडम…आपकी 10 लाख की लॉटरी निकली है
पटना : सोशल मार्केटिंग साइट्स के उपभोक्ताओं से ठगी करनेवाले गैंग के तीन लोगों के पकड़े जाने के बाद पूरा गैंग बौखला गया है. अब ये लोग लॉटरी के नाम पर जिसे ठगने का प्रयास कर रहे हैं, उससे गाली-गलौच भी कर रहे हैं. सोमवार की सुबह ऐसा ही हुआ. एसकेपुरी थाना क्षेत्र के कृष्णा […]
आपको 10 लाख रुपये की कार मिलनेवाली है, मैडम आप पैसा लेना चाहती हैं या कार. मैडम ने एक दिन पहले ही समाचार पत्रों में इस तरह के फोन कॉल पर ठगी की खबर पढ़ी थी, इसलिए वह समझ गयीं कि यह फोन ठगी को लेकर है. मैडम ने बोला कि बिना शर्त चाहे पैसे दे दीजिए या फिर कार, हम दोनों में से कोई ले सकते हैं.
इस पर फोन करनेवाला भड़क गया. उसने गाली देनी शुरू कर दी. एसएसपी मनु महाराज का नाम लेकर भी चुनौती दे डाली कि वह भी कुछ नहीं कर पायेंगे. मैडम ने बताया कि वह हाइकोर्ट में अधिवक्ता हैं लेकिन वह नहीं माना, लगातार उसने गाली दी. मैडम ने फोन काट दिया. उसने कई बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. इस घटना के बाद मैडम एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय गयी, लेकिन मुलाकात नहीं हुई. उन्होंने फोन पर एसएसपी से बात की और मामले की जानकारी दी.