चरपोखरी में माले नेता की हत्या
प्रतिनिधि, चरपोखरी चरपोखरी थाने में किनोडिहरी और रेपुरा गांवों के बीच अपराधियों ने भाकपा माले के अंचल सचिव की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद माले कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर सड़क जाम कर विरोध जताया. सूचना मिलते ही एसपी सत्यवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक जांच कराने का निर्देश […]
प्रतिनिधि, चरपोखरी
चरपोखरी थाने में किनोडिहरी और रेपुरा गांवों के बीच अपराधियों ने भाकपा माले के अंचल सचिव की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद माले कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर सड़क जाम कर विरोध जताया. सूचना मिलते ही एसपी सत्यवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक जांच कराने का निर्देश दिया. मृतक के पत्नी के बयान पर छह लोगोंके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, चरपोखरी बाजार से शनिवार की देर रात भाकपा माले के अंचल सचिव रेपुरा गांव निवासी सिपाही राम के पुत्र बुधराम पासवान बाइक से गांव जा रहे थे, इसी दौरान किनोडिहरी और रेपुरा गांवों के बीच पूर्व से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उनकी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद बाइक को सड़क के किनारे गड्ढे में डाल दिया. वहीं, गेहूं की खेत से शव को बरामद किया गया. माले नेता को अपराधियों ने काफी नजदीक से सिर में गोली मारी है. घटना के बाद माले के नेताओं ने किनोडिहरी गांव के समीप आरा-सासाराम्, जगदीशपुर नायका टोला के पास आरा- मोहनिया मुख्य मार्ग सहित कई जगहों पर सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी पहुंचे. घटनास्थल से खून के धब्बे, कपड़ा सहित कई समान को जब्त करवाया जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. वहीं मृतक की पत्नी सकुंतला देवी के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.