Advertisement
आइसक्रीम खाने के बाद बच्चियां बीमार
प्रतिनिधि, छपरा (सारण) शहर के कटहरीबाग मुहल्ले में विषाक्त आइसक्रीम खाने से एक ही परिवार के आठ बच्चियां बीमार पड़ गयीं. सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि कटहरीबाग निवासी मो कुरबान के घर बहन की शादी समारोह है, जिसमें शामिल होने के लिए परिवार व रिश्तेदार काफी […]
प्रतिनिधि, छपरा (सारण)
शहर के कटहरीबाग मुहल्ले में विषाक्त आइसक्रीम खाने से एक ही परिवार के आठ बच्चियां बीमार पड़ गयीं. सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
बताया जाता है कि कटहरीबाग निवासी मो कुरबान के घर बहन की शादी समारोह है, जिसमें शामिल होने के लिए परिवार व रिश्तेदार काफी संख्या में जुटे हैं. इसी क्रम में ठेला पर आइसक्रीम (मलाई बर्फ) बेचनेवाला घर के पास पहुंचा, तो एक -एक कर सभी बच्चियों ने उसे खरीद कर खाया. खाने के बाद के कुछ देर बाद ही कै -दस्त शुरू हो गया. परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल आये. यहां करीब एक घंटे तक इलाज चला, तब बच्चियों की स्थिति में सुधार हुआ. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है.
सदर अस्पताल, छपरा के के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आइसक्रीम से फूड प्वाइजनिंग के कारण बच्चियों में यह बीमारी फैली. सभी बच्चियों की स्थिति ठीक है और इलाज चल रहा है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने कहा कि बर्फ पर डाले गये मलाई के विषाक्त होने के कारण यह बीमारी फैली है और सभी बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है. स्थिति सामान्य है.
बीमार बच्चियां
नाम उम्र पिता
अंशी 5 मो कुरबान
सिमरन 6 मो कुरबान
तामा 6 मो अख्तर
सबा 4 मो अख्तर
हुमा 3 मो अख्तर
नगमा 14 मो खुर्शीद आलम
मुस्कान 9 मो खुर्शीद आलम
सरवरी खातून 18 महाइदीन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement