नौकर की मौत पर पथराव, आगजनी
प्रतिनिधि, हाजीपुर दिल्ली में तैनात वरिष्ठ आइएएस अधिकारी के नगर थाना क्षेत्र के मड़ई रोड मोहल्ले में स्थित घर से नौकर की लाश मिलने पर आक्रोशित लोगों ने घर पर पथराव व आगजनी की. इसको लेकर पांच घंटे तक तनाव बना रहा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. […]
प्रतिनिधि, हाजीपुर
दिल्ली में तैनात वरिष्ठ आइएएस अधिकारी के नगर थाना क्षेत्र के मड़ई रोड मोहल्ले में स्थित घर से नौकर की लाश मिलने पर आक्रोशित लोगों ने घर पर पथराव व आगजनी की. इसको लेकर पांच घंटे तक तनाव बना रहा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के कारणों को लेकर संदेह बना हुआ है.
मृत नौकर जहानाबाद जिले के घोसी थाना अंतर्गत ग्राम डहारपुर निवासी रामजतन ठाकुर का पुत्र अरविंद कुमार बताया जाता है. वह पिछले कई वर्षो से शहर के मड़ई रोड स्थित रिटायर्ड प्रो एसके श्रीवास्तव के घर नौकर था. उनके बेटे रविकांत श्रीवास्तव वरिष्ठ आइएएस अधिकारी हैं. उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनाती है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के सिर पर चोट के निशान थे. मौत की खबर मिलने पर मृतक के परिजन भी पहुंच गये. परिजनों का आरोप था कि अरविंद की मौत दुर्घटना नहीं, हत्या है. इसको लेकर भीड़ ने डॉ श्रीवास्तव के घर पर पथराव शुरू कर दिया और बरामदे में रखे फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया. इससे कुछ देर तक आवागमन भी बाधित रहा. लोग हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे थे. एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. शव अस्पताल जाने के बाद भी अधिकतर लोग घटनास्थल पर ही डटे थे, जिन्हें लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया गया.