मगध महिला कॉलेज की छात्रा लापता
पटना : मगध महिला कॉलेज के बीकॉम पार्ट थ्री की 22 वर्षीया छात्रा वर्षा 16 जून को लापता हाे गयी. वह उत्तरी मंदिरी स्थित अपने आवास से कॉलेज जाने के लिए 12 बजे दिन में निकली, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. उसके नहीं लौटने पर उसके पिता उत्तम कर्माकर ने सभी जगहों पर खोजबीन की […]
उसके गायब होने से परिजन परेशान हैं. जब उसके विषय में कुछ जानकारी नहीं मिली, तो फिर गांधी मैदान थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया गया. इसके साथ ही पिता ने उसकी दो सहेलियों पर शक जाहिर किया है कि वह उन दोनों के साथ जा सकती है या फिर उन लोगों से कोई सुराग हाथ लग सकता है.
क्योंकि कॉलेज जाने के पूर्व उसने अपने मोबाइल फोन से उन दोनों से बात की थी और फिर घर से निकली थी. उत्तम कर्माकार ने बताया कि वर्षा ने उसे जानकारी दी थी कि वह बीए पार्ट थ्री की फाइनल परीक्षा में अच्छे अंकों से पास कर गयी है और वह शुक्रवार को रिजल्ट लाने के लिए कॉलेज जायेगी. इसके बाद उन्होंने उसे 220 रुपये दिये. साथ ही उसके पास होने की जानकारी देने के कारण उन लोगों ने पटना विश्वविद्यालय में पीजी की पढ़ाई के लिए आवेदन भी करवा दिया था. लेकिन वह कॉलेज के लिए गयी और फिर उससे बात नहीं हुई. जब कॉलेज से उसकी मार्कशीट निकाली गयी, तो वह फेल थी. उन्होंने कहा कि अब उसके साथ क्या हुआ, इस बात को लेकर पूरा परिवार चिंतित है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, खोजबीन की जा रही है.