बेल रिजेक्ट होने के बाद इंजीनियर पति व बैंक पीओ पत्नी में मारपीट
पटना : सिविल कोर्ट के गेट नंबर एक के समीप उस समय मजमा लग गया, जब बेल रिजेक्ट होने के बाद इंजीनियर पति व बैंक पीओ पत्नी आपस में उलझ गये. पहले दोनों की आपस में बकझक हुई और फिर पति ने एक चांटा रसीद कर दिया. पत्नी ने भी उल्टे एक चांटा रसीद कर […]
पटना : सिविल कोर्ट के गेट नंबर एक के समीप उस समय मजमा लग गया, जब बेल रिजेक्ट होने के बाद इंजीनियर पति व बैंक पीओ पत्नी आपस में उलझ गये. पहले दोनों की आपस में बकझक हुई और फिर पति ने एक चांटा रसीद कर दिया. पत्नी ने भी उल्टे एक चांटा रसीद कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. अचानक हुई इस घटना के बाद वहां मौजूद अधिवक्ता व पुलिसकर्मी हतप्रभ रह गये और काफी भीड़ लग गयी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पति को पकड़ लिया और थाना ले जाने लगे.
लेकिन पत्नी ने मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि पति सिंचाई विभाग में इंजीनियर है और वह पूर्णिया में पदस्थापित है. उसकी पत्नी बैंक पीओ है और पटना में ही रूपसपुर इलाके में रहती है.
पत्नी ने दहेज प्रताड़ना के तहत 2016 में कोर्ट में कंपलेन केस किया था और इस मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया था. इसके बाद पति ने एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन दिया था. इस आवेदन पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई और बेल को रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद दोनों न्यायालय से बाहर निकले और आपस में बहस की और फिर धीरे-धीरे बढ़ते हुए गेट नंबर एक के समीप पहुंच गये, विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.