जमुई के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
बरहट (जमुई) : बरहट थाने के कुमारतरी गुरमाहा जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये. इसकी पुष्टि करते हुए सीआरपीएफ 131 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सचिदानंद मिश्रा ने बताया कि बीते शनिवार की संध्या सूचना मिली कि कुमारतरी गुरमाहा जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की […]
बरहट (जमुई) : बरहट थाने के कुमारतरी गुरमाहा जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये. इसकी पुष्टि करते हुए सीआरपीएफ 131 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सचिदानंद मिश्रा ने बताया कि बीते शनिवार की संध्या सूचना मिली कि कुमारतरी गुरमाहा जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है.
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सली यहां जुटे हैं, तभी सीआरपीएफ, कोबरा व एसटीएफ के जवानों ने जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. कुमारतरी गुरमाहा जंगल के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, तभी जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. करीब 45 मिनट की इस कार्रवाई में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग की गयी. मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, जबकि इस दौरान पांच से अधिक नक्सली घायल भी हुए हैं, जिन्हें नक्सली दस्ता अपने कब्जे में लेकर भागने में सफल रहे.
नक्सलियों के मारे जाने के बाद पुलिस जवानों ने सर्च किया, तो उक्त जंगल से थ्री नॉट थ्री की दो पुलिस रायफल, नक्सली साहित्य, 150 पीस गोलियां, छह डेटोनेटर, एक पीस ग्रेनेड, कपड़ा, पिट्ठू बैग, आवश्यक दवाएं, चार्जर लाइट, सेलो टेप आदि सामान भी बरामद किया है. सीआरपीएफ 131 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट श्री मिश्रा ने बताया कि इस ऑपरेशन का नाम त्रिनेत्र रखा गया था, जिसका नेतृत्व 131 कमांडेंट राकेश कुमार कर रहे थे और उनके साथ कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट प्रेम प्रताप सिंह, एसटीएफ जमुई, जिले के जवान भी मौजूद थे. श्री मिश्रा ने कहा कि हमलोग करीब एक सौ तीस की संख्या में थे. जबकि नक्सली करीब 40 से 50 की संख्या में थे.
बरामद किये गये सामान
थ्री नॉट थ्री की दो पुलिस रायफल, नक्सली साहित्य, 150 पीस गोलियां, छह डेटोनेटर, एक पीस ग्रेनेड, कपड़ा, पिट्ठू बैग, आवश्यक दवाएं, चार्जर लाइट, सेलो टेप आदि.